May 19, 2024 : 10:22 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें और अंडरपास डूबे; जहां पानी जमा नहीं, वहां कई किलोमीटर तक जाम लगे

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Delhi NCR Rains News | Delhi Rainfall Weather Forecast Latest News Updates; Heavy Downpour Leads To Waterlogging

दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार की फोटो दिल्ली के सरिता विहार इलाके की है। बुधवार को दिल्ली-गुड़गांव हाइवे पर भी 10 किमी लंबा जाम लग गया था।

  • कुछ इलाकों में दीवारें और पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान
  • गुड़गांव में बुधवार को 7 घंटे में 95 एमएम बारिश हुई थी

दिल्ली में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेज बारिश होने से कई इलाकों में लंबा जाम गया। झिलमिल अंडरपास में पानी भर गया है। रानी झांसी रोड, एमबी रोड और लाल कुआं और मां आनंदमयी मार्ग इलाकों में भी वाटर लॉगिंग की वजह से दिक्कतें हो रही हैं।

गुरुवार की फोटो दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके की है।

गुरुवार की फोटो दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके की है।

गुड़गांव में बुधवार सुबह 6 बजे से दोपहर बाद तक बारिश होती रही। इस दौरान शहर में 95 एमएम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 10 किमी तक जाम लग गया था। गोल्फ कोर्स रोड पर हालत ये थी कि शहर के अंडरपास तक डूब गए।

बुधवार की फोटो दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर नरसिंगपुर के पास की है।

बुधवार की फोटो दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर नरसिंगपुर के पास की है।

सड़कों पर 3-4 फुट तक पानी भरा
बुधवार को दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर भी निचले हिस्सों पर पानी जमा हो गया, जिससे नरसिंहपुर से राजीव चौक तक करीब 10 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं न्यू गुड़गांव के डीएलएफ, सुशांत लोक सहित गोल्फ कोर्स रोड पर भी तीन से चार फुट तक पानी भर गया। जगह-जगह पानी भरने की वजह से कई कारें और दूसरे वाहन डूब गए।

बुधवार की फोटो दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे की है।

बुधवार की फोटो दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे की है।

कई इलाकों में दीवार और पेड़ गिरे
बारिश की वजह गोकुलपुरी के गंगा विहार इलाके में अवैध रूप से चल रही पार्किंग की दीवार गिर जाने की वजह से कई गाड़ियों को नुकसान हुआ। साकेत इलाके में भी स्कूल की बाउंड्री वॉल गिरने से 10 गाड़ियों में टूट-फूट हुई। कई जगहों पर पेड़ गिरने से भी नुकसान हुआ।

बुधवार की फोटो दिल्ली के साकेत नगर की है, जहां स्कूल की दीवार गिर गई।

बुधवार की फोटो दिल्ली के साकेत नगर की है, जहां स्कूल की दीवार गिर गई।

0

Related posts

शेन वॉर्न – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर का हुआ निधन

News Blast

हैप्पी बर्थ डे नोरा फतेही: सिर्फ 5000 रुपए लेकर कनाडा से इंडिया आई थीं नोरा फतेही, 6 साल में बन गईं बॉलीवुड की टॉप डांसर

Admin

75 दिन बाद मंदिर-मस्जिद और मॉल्स आम लोगों के लिए खुलेंगे, 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ रेस्टोरेंट्स भी खोले जाएंगे

News Blast

टिप्पणी दें