May 5, 2024 : 7:39 AM
Breaking News
करीयर

NCERT ने जारी की पहली से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए ई-बुक्स, ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे किताबें

  • दुकानें बंद होने की वजह से स्टूडेंट्स को किताबें नहीं मिल पा रहीं थी
  • पीडीएफ को डाउनलोड कर ऑफलाइन भी पढ़ सकते है बुक्स

दैनिक भास्कर

Jun 01, 2020, 10:47 AM IST

देश में लगातार जारी लॉकडाउन का प्रभाव ना सिर्फ कारोबार बल्कि शिक्षा के क्षेत्र पर भी काफी देखने को मिल रहा है। स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद होने की वजह से पढ़ाई को भी नुकसान हो रहा है। ऐसे में इस नुकसान की भरपाई के लिए ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन बिना किताब के ऑनलाइन पढ़ना बच्चों की पढ़ाई कठिन हो गया है। इस बीच अब स्टूडेंट्स की इस परेशानी को हल करने NCERT आगे आया है।  NCERT ने पहली से बारहवीं तक की सभी किताबों को ऑनलाइन ई-बुक के रूप में जारी कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट  ncert.nic.in पर जाकर बच्चे किताब डाउनलोड कर सकते हैं।

किताब ना मिलने से परेशान थे स्टूडेंट्स

सीबीएसई के निर्देश पर पहली से 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोशन तो दे दिया गया। लेकिन दुकानें बंद होने की वजह से उन्हें किताबें नहीं मिल सकी हैं। ऐसे में बिना बुक्स के उनके लिए पढ़ना बहुत मुश्किल हो रहा है। बच्चों के लिए दूरदर्शन पर कक्षाओं का संचालन हो रहा है, जो बिना किताबों के बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। ऐसे में ई.बुक भी बच्चों के लिए काफी कारगर हो सकती है। इसलिए  NCERT ने इस परेशानी का समाधान करते हुए ऑनलाइन ई-बुक जारी करने की पहल की है। बच्चे अगर चाहें तो ऑनलाइन भी किताब पढ़ सकते हैं और पीडीएफ को डाउनलोड कर ऑफलाइन भी अध्ययन किया जा सकता है।

ऐसे करें डॉउनलोड –

  • सबसे पहले वेबसाइट ncert.nic.in को ओपन करें।
  • अब पब्लिकेशन कॉलम पर क्लिक करें।
  • इसमें ई-बुक्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद टेक्सट बुक 1 टू 12 पीडीएफ के विकल्प को खोलें।
  • यहां क्लास, सब्जेक्ट, बुक विकल्प चुनें।
  • इसके बाद किताब पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

Related posts

कोरोनावायरस को लेकर एडमास यूनिवर्सिटी के रिस्‍पॉन्‍स पर बनाई 16 सदस्यीय टास्क फोर्स

News Blast

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बुधवार दोपहर 2 से सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा, 16 अक्टूबर को एक साथ जारी होगा दोनों परीक्षाओं रिजल्ट

News Blast

सरकारी नौकरी:इंडियन एयरफोर्स में 334 पदों पर भर्ती के लिए करें अप्लाई, 30 जून तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया

News Blast

टिप्पणी दें