May 17, 2024 : 10:42 AM
Breaking News
मनोरंजन

संगीतकार वाजिद के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन ने लिखा- एक चमकती-मुस्कुराती प्रतिभा चली गई

दैनिक भास्कर

Jun 01, 2020, 11:05 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड की मशूहर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन 42 साल की उम्र में हो गया। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, साथ ही वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। रविवार रात अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन वे नहीं बच सके। उनके निधन से बॉलीवुड में दुख की लहर दौड़ पड़ी। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

महानायक अमिताभ बच्चन ने वाजिद के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘वाजिद खान के निधन से झटका लगा… एक चमकती-मुस्कुराती प्रतिभा का निधन… दुआएं, प्रार्थनाएं और शोक संवेदनाएं।’

प्रीति जिंटा बोलीं- मैं उन्हें दूसरी मां से हुआ भाई कहती थी

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘मैं उन्हें दूसरी मां से पैदा हुआ मेरा भाई कहती थी। अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली होने के साथ ही वे बेहद कोमल और प्यारे भी थे। मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मैं अपने प्रिय वाजिद को गुड बाय तक नहीं कह सकी। मैं दोबारा मुलाकात होने तक तुम्हें और तुम्हारे साथ बिताए वक्त को हमेशा याद रखूंगी। #RIP #WajidKhan #Gonetoosoon’

प्रियंका चोपड़ा बोलीं- आपकी मुस्कान याद रहेगी

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘भयानक समाचार, एक चीज जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी। हमेशा मुस्कुराता चेहरा। बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। वाजिद खान आप मेरे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं।’

अनुपम खेर बोले- गहरा सदमा लगा

अनुपम खेर ने लिखा, ‘साजिद-वाजिद टीम के बेहद प्रतिभाशाली वाजिद खान के असमायिक निधन से गहरा सदमा लगा और बेहद दुखी हूं। मैं उनसे कुछ मौकों पर मिला था। वे बहुत विनम्र, शालीन और हमेशा मुस्कुराते रहते थे। भगवान उनके परिवार को इस नुकसान से निपटने का साहस दे। सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करूंगा।’

अदनान सामी बोले- मैंने प्यारा भाई खो दिया

गायक-संगीतकार अदनान सामी ने लिखा, ‘मैं सदमे में हूं। मैंने एक प्रिय भाई वाजिद को खो दिया। मैं इस दुखद खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहा हूं… वे सचमुच बेहद सुंदर आत्मा थे… प्रिय ईश्वर कृपया दया करो… अल्लाह जन्नत-उल-फिरदौस में उन पर रहमत बरसाए… आमीन।’

हिमेश रेशमिया ने लिखा- आपका संगीत हमारे साथ रहेगा

हिमेश रेशमिया ने लिखा, ‘वाजिद भाई के बारे में सुनकर बेहद धक्का लगा। आपका संगीत हमेशा हमारे साथ रहेगा, हमेशा वे प्यारी बातें याद आएंगी जो हम आपस में करते थे, आपको याद करता हूं दोस्त, भगवान आपके परिवार को ताकत दे।’ 

अक्षय कुमार बोले- बहुत जल्दी चले गए

अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा, ‘वाजिद खान के असमय निधन से सदमा लगा और दुख पहुंचा। प्रतिभाशाली और हमेशा मुस्कुराते रहने वाला बहुत जल्दी चला गया। ईश्वर उनके परिवार को इस मुश्किल समय में शक्ति दे।’

वरुण धवन बोले- वे परिवार के बेहद करीबी थे

वरुण धवन ने लिखा, ‘इस खबर को सुनकर झटका लगा। वाजिद भाई मेरे और मेरे परिवार के बेहद करीबी थे। वे आसपास रहने वाले सबसे ज्यादा सकारात्मक लोगों में से एक थे। हम आपको याद करेंगे वाजिद भाई, संगीत के लिए आपको धन्यवाद।’

सलीम मर्चेंट बोले- मैं टूट गया हूं

सलीम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘साजिद-वाजिद जोड़ी के वाजिद के निधन की खबर से दुखी हूं। अल्लाह उनके परिवार को ताकत दे। वाजिद तुम बहुत जल्दी चले गए, सुरक्षित यात्रा भाई। ये हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है। मैं सदमे में हूं और टूट गया हूं। इन्ना लिलाही वा इन्ना इलाही राजी’उन’

फराह खान बोलीं- बहुत जल्दी चले गए वाजिद

कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘बहुत जल्दी चले गए वाजिद खान… संगीत के लिए आपका धन्यवाद। उनके परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं।’

सोनू निगम ने लिखा- मेरा भाई वाजिद हमें छोड़कर चला गया

विशाल ददलानी बोले- हम अपने भाई को कभी नहीं भूलेंगे

राज बब्बर बोले- आपकी मुस्कान आपकी पहचान थी

राज बब्बर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘ये सुनना भयानक है कि बेहद प्रतिभाशाली वाजिद खान नहीं रहे। उनका निधन एक जोरदार झटके जैसा है। कई बड़े हिट गानों के पीछे की आवाज और एक महान संगीतकार, वे हमेशा उस दोस्ताना मुस्कान के लिए याद किए जाएंगे, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ पहचान थी। श्रद्धांजलि वाजिद खान। हमेशा आपकी तारीफ की जाएगी।’

पलक मुछाल बोलीं- वे शुरू से मेरी यात्रा का अभिन्न हिस्सा थे

हर्षदीप कौर बोलीं- उन्हें हमेशा मुस्कुराते और खुशियां बिखेरते देखा 

बिपाशा बसु ने भी दुखद बताया

शंकर महादेवन बोले- भरोसा नहीं कर पा रहा हूं

अरबाज खान ने कहा- इंडस्ट्री ने रत्न खो दिया 

मधुर भंडारकर ने भी दी श्रद्धांजलि

परिणीति चोपड़ा ने कहा- आपकी याद आएगी वाजिद भाई

जीत गांगुली ने कहा- अलविदा भाई

Related posts

मूवी रिव्यू: ‘9 टू 5 जॉब’ में यकीन न रखने वाले मिडिल क्लास की छलांग की कहानी है ‘द बिग बुल’, फिल्म की जान है अभिषेक बच्चन का किरदार

Admin

आशा भोंसले ने उड़िया गीत बंदे उत्कल जननी को आवाज दी, कहा- भाषा कोई भी हो, भावनाएं हिंदुस्तानी हैं

News Blast

ज्योतिषी की सटीक भविष्यवाणी ने बनाया इस इंजीनियर को करोड़पति

News Blast

टिप्पणी दें