May 20, 2024 : 10:50 PM
Breaking News
बिज़नेस

ICICI बैंक ने शुरू की खास सुविधा, अब म्यूचुअल फंड के बदले तुरंत ले सकेंगे 1 करोड़ रुपए तक का लोन

  • बैंक ने इस स्कीम को ‘इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड’ नाम से लॉन्च किया है
  • लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस होगी

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 04:53 PM IST

नई दिल्ली. ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधा की शुरुआत की है। इसके तहत अब बैंक के ग्राहक अपने इक्विटी और डेट म्यूचुअल फंड स्कीम को गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपए तक का लोन तुरंत ले सकेंगे। बैंक ने इस स्कीम को ‘इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड’ नाम से लॉन्च किया है। इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड एक साल पहले शुरू की गई इंस्टा लोन अगेंस्ट सिक्योरिटी का विस्तार है, जो इक्विटी शेयरों के बदले एक लोन सुविधा है।

बिना बैंक जाए मिलेगा लोन
लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस होगी। इस सुविधा का लाभ ओवरड्रॉफ्ट के रूप में बिना बैंक की किसी शाखा पर जाए और डॉक्युमेंटेशन के उठा सकते हैं। यह सुविधा म्यूचुअल फंड के लिए देश के प्रमुख रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज’ (CAMS), के साथ साझेदारी में शुरू की गई है।

किन ग्राहकों को मिलेगी सुविधा?
यह सुविधा उन ग्राहकों को मिलेगी, जिनके पास CAMS सर्विस्ड म्यूचुअल फंड यूनिट्स की होल्डिंग है। इसके जरिए ग्राहक जितनी यूनिट गिरवी रखना चाहते हैं, उतनी राशि तय करते हैं और लोन की लिमिट तय करते हैं। आप डेट म्यूचुअल फंड की वैल्यू का 80 फीसदी तक और इक्विटी म्यूचुअल फंड की वैल्यू का 50 फीसदी तक लोन ले सकेंगे।

कितना देना होगा ब्याज?
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इक्विटी म्यूचुअल फंड पर लोन लेने पर ब्याज की दर 9.90 फीसदी सालाना और म्यूचुअल फंड पर लेने पर 9.40 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस 500 रुपए प्लस GST देना होगा।

कैसे कर सकते हैं अप्लाय?

  • सबसे पहले ICICI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग लॉ इन करें।
  • उसके बाद ‘Investment & Insurance’ पर जाएं और ‘Loan against Mutual Funds’ पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद pre-qualified eligibility चेक करें।
  • उसके बाद type of mutual fund सेलेक्ट करें। 
  • CAMS पोर्टल पर रिक्वेस्ट कंफर्म करें। 
  • फिर म्यूचुअल फंड स्कीम और यूनिट सेलेकट करें।
  • उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए रिक्वेस्ट कंफर्म करें।
  • फिर लोन अमाउंट तय करें। और सब्मिट करें। 
  • इसके बाद आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा। 

Related posts

अन्य देशों के जरिये भी भारत में आते हैं चीन के माल, इन देशों के साथ हुए व्यापार समझौतों की समीक्षा करने में जुटी सरकार

News Blast

गिरावट के साथ हुई हफ्ते की शुरुआत:123 अंक गिरकर 52,852 पर सेंसेक्स, 35 पॉइंट की कमजोरी के साथ 15,821 पर रहा निफ्टी; मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी, रियल्टी और एनर्जी में भारी बिकवाली

News Blast

किसानों को मजबूत बना रही सरकार: दोहराया 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा, नई तकनीकों को प्रयोगशाला से खेतों तक लाने में जुटी

Admin

टिप्पणी दें