May 6, 2024 : 1:44 PM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

एमपी में शोक की लहर, कुछ देर में देहरादून से खजुराहो आएंगे शव

भोपाल. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए भीषण बस हादसे के बाद मृतकों के शव थोड़ी देर में देहरादून से खजुराहो के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सारी तैयारियां हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज थोड़ी देर में भोपाल के स्टेट हैंगर पर मीडिया को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ हम घटनास्थल पर जाकर आए हैं.

ड्राइवर ने बताया बस के स्टीयरिंग फेल हो गए थे – सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घायल हुए ड्राइवर के मुताबिक बस का स्टीयरिंग फेल होने के कारण उसका नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया. रात में ही शवों का पोस्टमॉर्टम हो गया था. उन्हें वायु सेना के हवाई जहाज से खजुराहो लाया जाएगा.

बिना वहां जाए मन नहीं लग रहा था – सीएम शिवराज

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घटना होते ही मैंने तुरंत उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से चर्चा की. इसके बाद निर्णय किया कि वहां मुझे खुद जाना चाहिए. इसलिए रात को ही विमान की व्यवस्था की और उत्तराखंड रवाना हुए. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने स्टेट हैंगर में मीडिया से कहा कि 9 इस दर्दनाक हादसे में 9 जोड़े काल कलवित हो गए. ये हृदय विदारक घटना है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री दो बसों में गए थे. एक बस हादसे का शिकार हो गई.

हृदय विदारक घटना में 9 जोड़े काल कलवित हो गए – सीएम शिवराज

उत्तराखंड से भोपाल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने स्टेट हैंगर में मीडिया से कहा कि 9 इस दर्दनाक हादसे में 9 जोड़े काल कलवित हो गए. ये हृदय विदारक घटना है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री दो बसों में गए थे. एक बस हादसे का शिकार हो गई.

उत्तराखंड से भोपाल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड से भोपाल पहुंच गए हैं. वे थोड़ी देर में मीडिया से चर्चा करेंगे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ हम घटनास्थल पर जाकर आए हैं. मुख्यमंत्री ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन ने अत्यंत संवेदनशीलता के साथ कार्य किया है. मैं उनके प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं.

Related posts

बजट 2022: निर्मला सीतारमण के बजट पर नेता, आम लोग क्या बोले

News Blast

मोदी को ‘सरेंडर मोदी’ लिखा, पर स्पेलिंग गलत हुई; लोग बोले- बच्चे को हार्वर्ड में पढ़ने भेजेंगे तो वे सरेंडर को सुरेंदर ही लिखेंगे

News Blast

Samsung Galaxy Active 2 Gift To Your Wife On International Women’s Day

Admin

टिप्पणी दें