November 5, 2024 : 10:51 PM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय क्राइम खबरें टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

मध्य प्रदेश में गर्मी कर रही बेचैन, दो-तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

बीते 24 घंटे में नौगांव में तीव्र लू तथा सतना, मलाजखंड, खजुराहो, दमोह, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया में लू का प्रभाव रहा। प्रदेश में सबसे गर्म नौगांव रहा। वहीं दमोह की रात का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का समय चल रहा है। दिन तप रहे हैं, वहीं रातें भी बेचैन कर रही हैं। बीते 24 घंटे में नौगांव में तीव्र लू तथा सतना, मलाजखंड, खजुराहो, दमोह, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया में लू का प्रभाव रहा। प्रदेश में सबसे गर्म नौगांव रहा। वहीं दमोह की रात का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों में 10 से ज्यादा जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो-तीन तक राहत की उम्मीद भी नहीं है।मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं के साथ नमी नहीं आने के कारण मप्र में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इस तरह की स्थिति अभी कुछ दिन और रहेगी, ऐसा अनुमान है। मौसम पूरी तरह शुष्क होने के कारण मानसून पूर्व की गतिविधियां भी इस साल नहीं हुई हैं। इस कारणों की वजह से पूरे प्रदेश में तापमान अधिक बना हुआ है। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास मौजूद है। दक्षिण-पर्वी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर नागालैंड तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है, लेकिन मौसम प्रणालियां कमजोर होने के कारण वातावरण में नमी नहीं आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों ने कहा है कि राज्य में तीन दिन बाद मौसम बदल सकता है और पश्चिम विक्षोभ का असर हो सकता है। मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा। नौगांव में तीव्र लू तथा सतना, मलाजखंड, खजुराहो, दमोह, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया में लू का प्रभाव रहा। नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के  जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान नौगांव (47 डिग्री) रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में तथा राजगढ़, रायसेन, रीवा, सतना, सीधी, बालाघाट, उमरिया जिलों में लू चलने की संभावना है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के आंकड़ों बता रहे हैं कि पचमढ़ी को छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है। प्रदेश में सबसे गर्म नौगांव रहा। नौगांव में 47, खजुराहो में 46, दतिया में 45.6, दमोह में 45.5, ग्वालियर में 45.4, राजगढ़-सतना में 45.2, उमरिया में 44.8, जबलपुर में 44.6, सागर में 44.5, रीवा-सीधी में 44, भोपाल में 43.8, रायसेन-टीकमगढ़ में 43.6, गुना-खंडवा-खरगोन-छिंदवाड़ा में 43.5, सिवनी में 43.4, रतलाम में 43.2, होशंगाबाद-नरसिंहपुर में 43 डिग्री तापमान रहा। वहीं रात के पारे की बात करें तो प्रदेश में सबसे गर्म रात दमोह में रही। दमोह में 30, भोपाल में 29.6, जबलपुर में 29.5, टीकमगढ़ में 29.4, राजगढ़ में 28.6, सतना में 28.2, सीधी-रतलाम-गुना-खंडवा में 28, खरगोन में 27.8, सागर में 27.4, बैतूल-छिंदवाड़ा में 27.2, होशंगाबाद-उज्जैन-खजुराहो में 27 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Related posts

पाकिस्तान की एयरलाइंस पर 188 देशों में लग सकता है बैन, ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन PIA पर लगा चुके हैं प्रतिबंध

News Blast

WhatsApp से करते थे ब्रेनवॉश, फैला रखा था नेटवर्क, दिल्ली के रैनबसेरे में धर्मांतरण

News Blast

सुखद खबर: अब ‘दृष्टिहीन’ भी देख सकेंगे, एआई तकनीक वाले बायोनिक विजन सिस्टम को मिला सबसे इनोवेटिव खोज का पुरस्कार

Admin

टिप्पणी दें