January 14, 2025 : 5:16 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर खबरें खेल बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य लाइफस्टाइल हेल्थ

Ujjain news: आत्महत्या से पहले लिखा-मुझे माफ करना, मैं अच्छा पापा नहीं बन सका, मैं अब सिर्फ टाइमपास रह गया हूं

एक युवक ने अपनी कार में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें खुदकुशी के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है और लिखा है कि हो सके तो मुझे माफ करना मैं अच्छा पापा नहीं बन पाया…।जानकारी के मुताबिक कोठी रोड स्थित माधव साइंस कॉलेज के पास सोमवार देर रात कार में युवक की लाश मिली थी। पुलिस इसकी शिनाख्ती की कोशिश कर रही थी। इसी बीच उसकी पहचान कमलेश कलवानी (34) के रूप में हुई। वह फ्रीगंज में रहता था। वेद नगर में साईंनाथ डेयरी का  संचालक था। पुलिस ने जांच की तो कार में जहर और एक ग्लास मिला। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला। इसमें लिखा था कि  मैं बिना किसी के दबाव में यह कदम उठा रहा हूं। मुझे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। मैंने बचपन से राजशाही जिंदगी जी है, लेकिन अपनी गलतियों के कारण मैंने ऐसी जिंदगी कर ली है, जिसके कारण मैं खुद से नजर नहीं मिला पा रहा हूं। मैं अब सिर्फ टाइमपास रह गया हूं। मैं ऐसा जीवन नहीं जी सकता। पापा कहते हैं, जो ऐसा काम करता है उसे नर्क में भी जगह नहीं मिल सकती। मेरी जिंदगी नर्क से भी बदतर हो गई है। हो सके तो मुझे माफ करना मैं अच्छा पापा नहीं बन पाया…। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है किमृतक कमलेश की पत्नी उससे अलग रहती है। आठ वर्षीय बेटा उसके पास है। उसका तलाक का केस चल रहा था। संभवत: इसी के चलते वह परेशान था और उसने आत्महत्या की है। पुलिस जांच कर रही है।

Related posts

फर्स्ट कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद आज से शुरू एडमिशन प्रोसेस, 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन एडमिशन ले सकेंगे स्टूडेंट्स

News Blast

सरकारी नौकरी:JIPMER ने सीनियर रेजिडेंट के 121 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 09 अगस्त आवेदन की आखिरी तारीख

News Blast

ड्रैगन का नया पैंतरा:तिब्बतियों की वफादारी परख रहा चीन, सेना में भर्ती कर लद्दाख में की जा रही तैनाती

News Blast

टिप्पणी दें