May 19, 2024 : 5:43 AM
Breaking News
MP UP ,CG

ग्रेटर कैलाश अस्पताल में फिर बड़ी चूक; परिजन को सौंप दी दूसरे की लाश, जब दूसरे के परिजन अस्पताल पहुंचे तो हंगामा हो गया

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Madhya Pradesh Indore Hospital Negligence; Greater Kailash Hospital Handed Over Khandwa Businessman Dead Body Of Another

इंदौर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रेटर कैलाश अस्पताल में शनिवार को एक और लापरवाही सामने आई, जब शवों की अदला-बदली कर दी गई।

  • ग्रेटर कैलाश अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अनिल बंडी ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि हमसे बड़ी गलती हुई

शहर से सबसे चर्चित ओर लापरवाही के मामले में नम्बर वन अस्पताल ग्रेटर कैलाश में फिर लापरवाही का मामला सामने आया है । अब खंडवा के एक व्यापारी की मौत के बाद परिजनों को दूसरे की लाश दे दी । परिजन लाश लेकर करीब 70 किलोमीटर दूर बड़वाह तक पहुंच गए थे। तभी दूसरा पक्ष महू से अस्पताल अपने परिजन का शव लेने अस्पताल पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ।

अस्पताल से बड़वाह तक पहुंच चुके व्यापारी के परिजनों को फोन लगाकर वापस बुलाया और लाश बदलकर दूसरी लाश दी। पिछले दोनों ख्यात डॉक्टर जीएस मित्तल की भी लापरवाही से मौत के मामले में अस्पताल चर्चाओं में है वही पैसे नही मिलने से अस्पताल के डाक्टरों ने अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में अस्पताल के मालिक डॉक्टर अनिल बंडी की परेशानी बढ़ती जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने खंडवा के व्यापारी को वह शव दे दिया गया, वह शव महू के एक व्यक्ति का था। कारोबारी की लाश लेकर परिवार 80 किलोमीटर दूर सनावद तक पहुंच गया। अब उसकी लाश वापस बुलाई गई है।

ग्रेटर कैलाश अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अनिल बंडी ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि हमसे बड़ी गलती हो गई। दोनों की बॉडी साथ रखी हुई थीं, वह गलती से बदल गईं। हम दोनों परिजनों को वापस बुलाकर उनके परिजनों को एसडीएम की परमिशन से बॉडी एक्सचेंज कर रहे हैं। जहां पर सिस्टम फेल हुआ है, वहां पर उसे ठीक करेंगे।

Related posts

देश में पहली बार हेलीकॉप्टर से टिड्डियों पर होगा कीटनाशक का छिड़काव; केंद्रीय मंत्री ने ग्रेटर नोएडा से बाड़मेर किया रवाना

News Blast

IPL 2022: 18 साल के बल्लेबाज का सपना हुआ पूरा, हार के बावजूद सचिन तेंदुलकर से मिला खास पुरस्कार

News Blast

बारिश व तेज हवा से मक्का की फसल आड़ी हुई, सोयाबीन में भी लगा रोग

News Blast

टिप्पणी दें