May 2, 2024 : 9:26 PM
Breaking News
MP UP ,CG

बारिश व तेज हवा से मक्का की फसल आड़ी हुई, सोयाबीन में भी लगा रोग

झाबुआ7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विकासखंड में लगातार बारिश होने व तेज हवा के कारण मक्का की फसलें आड़ी पड़ गई है। इतना ही नहीं इसमें इल्ली लग जाने से भुट्टे भी सड़ गए हैं। कृषक रतनलाल पाटीदार, दिनेश भूरिया, मोहनलाल पाटीदार, पंकज गुर्जर, राकेश भूरिया, शंकरलाल पाटीदार ने बताया लगातार बारिश होने व तेज हवा के कारण फसलें चौपट हो गई है। सोयाबीन के पौधे पीले पड़ गए हैं। पत्तियां सड़ चुकी है। सोयाबीन की वैरायटी 335, 93, 6124 में फूल गिर चुके हैं। पीला मोजेक रोग उसमें लग गया है। रतन लाल पाटीदार ने बताया 15 दिनों पूर्व रिमझिम बरसात से फसलें अच्छी थी, लेकिन पिछले दिनों लगातार हुई बारिश व हवा के कारण फसलें खराब हो गई। लगातार बारिश व तेज हवा से फसलें खराब हुई है ^ लगातार बारिश से व तेज हवा से फसलें खराब हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा चुका हूं। अजय सिंह बारिया, कृषि विस्तार अधिकारी।

0

Related posts

Schools up to class eight will be closed till April 4, the government directed to strictly follow the Kovid protocol | 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का सरकार ने दिया निर्देश

Admin

गूगल मैप पर मंदिर को बताया मस्जिद, गांववालों ने किया जमकर हंगामा; पुलिस ने उठाया ये कदम

News Blast

पीएम की सुरक्षा में 15 मिनट की भी चूक क्यों बड़ी बात है?

News Blast

टिप्पणी दें