May 20, 2024 : 8:15 AM
Breaking News
MP UP ,CG

मुख्य चौराहों पर गणेशजी की मूर्तियों को एकत्रित किया, फिर विसर्जन के लिए ले गए

झाबुआ7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर सामूहिक आयोजन नहीं हुए। अनंत चतुर्दशी पर भी भक्तों ने जुलूस नहीं निकाले। विसर्जन पर भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए पहले ही नगर परिषद ने मुनादी कराई थी। मुख्य चौराहे, टेम्पो चौराहा, साईं चौराहा, झाबुआ चौराहा, दशहरे मैदान आदि स्थानों पर टैंट लगाकर मूर्ति को एकत्रित किया। परिषद, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों ने विधि विधान के साथ गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन किया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास डावर ने बताया शासन के निर्देशानुसार गणेश विसर्जन विधि विधान के साथ पूर्ण किया गया।
नप ने प्रतिमा एकत्र कर विसर्जित की
राणापुर | इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण के चलते गणेश विसर्जन का परंपरागत रूप नजर नहीं आया। नगर परिषद ने 4 स्थानों पर प्रतिमा संग्रहण केंद्र बनाए थे। इन जगहों पर लोगों से एकत्र प्रतिमाओं का विसर्जन तहसीलदार रविंद्रसिंह चौहान व सीएमओ वीके बारचे की उपस्थिति में हुआ। विसर्जन नगर परिषद द्वारा बनाए गए पोखर में विधि विधान से किया गया।

0

Related posts

मुकेश बोले- 10 हजार मिलने से आय दोगुनी हो गई; मानसिक कमजोर बेटी के बारे में पता चला तो सीएम ने मंत्री सिलावट को डॉक्टरों को दिखाने के लिए कहा

News Blast

MP के पंचायत मंत्री का विवादास्पद बयान:सिसोदिया बोले- मुस्लिम दो-दो, तीन-तीन शादी करते हैं, 10-10 बच्चे पैदा करना चाहते हैं; समान नागरिक संहिता लागू हो

News Blast

उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग का काम समय पर करें पूर्ण

News Blast

टिप्पणी दें