May 20, 2024 : 7:06 AM
Breaking News
MP UP ,CG

तस्करों ने दो कार में शराब भरकर कवर से ढंक दिया, पुलिस पहुंची तो तीसरी कार में बैठकर भागे, ड्राइवर को दबोचा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Liquor Smuggling In Indore Mahalaxmi Nagar; Here’s Latest Updates

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कार में बीच की सीट पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब भर रखी थी।

  • महालक्ष्मी नगर में रखी थी, महेश्वर के फरार तस्कर का नाम आया सामने
  • खरगोन से लाई थी अवैध शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर शराब जब्त की

लसुडिय़ा पुलिस ने गुरुवार रात को बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। यह शराब लग्जरी कार में भरकर तस्कर डिलेवरी के लिए लेकर जाने वाले थे। इन कारों को महालक्ष्मी नगर में कवर से ढांककर रखा गया था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो वहां मौजूद तस्कर भाग गए। पता चला है कि उन्होंने वहां एक कमरा ले रखा था। वे यहां से शराब लेकर भागने की तैयारी में थे। हालांकि पुलिस ने एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह माल महेश्वर के फरार इनामी तस्कर का बताया जा रहा है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।

कार को कवर से ढंक रखा था, पुलिस थोड़ी देर नहीं आती तो कार लेकर रवाना हो जाते आरोपी

कार को कवर से ढंक रखा था, पुलिस थोड़ी देर नहीं आती तो कार लेकर रवाना हो जाते आरोपी

लसूड़िया टीआई इंद्रमणि पटेल के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी नगर में चौकी के पास मंदिर वाली गली में दो कारों में शराब भरी हुई है। पुलिस ने वहां जाकर घेराबंदी की तो आरोपी भाग निकले। वहां पर एक डस्टर औऱ दूसरी निशान कार मिली। इस कार में एक आरोपी मिला, जिसने अपना नाम राहुल चौहान बताया है। दोनों कार में 90 पेटी से ज्यादा लाल-सफेद शराब बरामद हुई है। पता चला है कि इनका मुख्य तस्कर महेश्वर का फरार इनामी आरोपी राजेंद्र है। राजेंद्र ने ही इस माल को खरगोन की एक डिसलरी से पहुंचाया था। ये लोग इंदौर में अलग-अलग ठिकानों पर माल भेजने की फिराक में थे। अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

शराब खरगोन से लाई गई थी।

शराब खरगोन से लाई गई थी।

0

Related posts

इंदौर स्मार्ट सिटी में भी देश में नंबर 1:बेस्ट स्टेट में MP को सेकेंड पोजीशन; 5 पुरस्कार इंदौर के नाम, भोपाल को बड़ा तालाब पर सोलर पैनल के नवाचार के लिए पुरस्कार

News Blast

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के सहयोगी जय वाजपेयी के खिलाफ कार्रवाई; जब्त होंगी करोड़ों रुपए की 11 सम्पत्तियां, मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

News Blast

शनिवार का लॉकडाउन खत्म, सिर्फ रविवार को बंद रहेंगे बाजार; 24 घंटे में 5571 नए कोरोना मरीज मिले, 57 संक्रमितों की मौत

News Blast

टिप्पणी दें