May 16, 2024 : 5:03 PM
Breaking News
MP UP ,CG

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के सहयोगी जय वाजपेयी के खिलाफ कार्रवाई; जब्त होंगी करोड़ों रुपए की 11 सम्पत्तियां, मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Action Against Jai Vajpayee, Associate Of Historyheater Vikas Dubey, 11 Properties Worth Crores Will Be Seized

कानपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गुर्गे जय वाजपेयी की 11 सम्पत्तियां जब्त की जाएंगी।

  • कानपुर में दो जुलाई की रात को हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे आठ पुलिसकर्मी
  • विकास दुबे को उज्जैन से पकड़ा गया था, भागने की कोशिश करते हुए मारा गया था

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो जुलाई की देर रात को हुए बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय कांत वाजपेयी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुर्की के आदेश से डरे जय कांत वाजपेयी के तीनों भाइयों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वहीं देर रात जय कांत की संपत्ति को जब्त (सम्बद्ध) करने के आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने जारी कर दिया।

अपराधी विकास दुबे के खजांची जय कांत वाजपेयी की गिरफ्तारी के बाद से लगातार पुलिस उसके जहां पुराने मामलों की जांच कर रही थी। वहीं दबंगई के बल पर अर्जित की गई संपत्ति की भी जानकारी कर रही थी। इसके चलते पुलिस ने खजांची जय कांत बाजपेयी के ब्रह्मनगर के घर, फ्लैट, प्लॉट, चार लग्जरी कारें, बाइके समेत 11 संपत्तियों को जब्त करने की जिला मजिस्ट्रेट से सिफारिश की थी. जिस पर देर रात जिला मजिस्ट्रेट ने मोहर लगाते हुए अवैध तरीके से तैयार की गई जय कांत वाजपेयी की 11 संपत्ति को जब्त (सम्बद्ध) करने के आदेश दे दिए हैं।

क्या क्या होगा जब्त (सम्बद्ध) –

  • भवन संख्या 8/202ए के ऊपरी तल टॉप फ्लोर पर स्थित फ्लैट नं0 02 आर्यनगर कानपुर नगर
  • भवन संख्या 111/478(12) ब्रह्मनगर का रकबा 56.96 वर्गमीटर जो कि प्लाट नं0 13 डी ब्लॉक यू स्कीम नं०7 गुटैया ब्रह्मनगर कानपुर नगर।
  • भवन संख्या 111/481 हर्षनगर कानपुर नगर
  • भवन संख्या 107/300 का जुज भाग अविभाजित रकवा 18 वर्गगज जो कि प्लाट नं0 5 ब्लॉक टी कानपुर नगर
  • वाहन संख्या यूपी 78 बीवी 7400 कार इंडिगो एवं तीन वाहन अपने मित्रों के नाम से क्रय वाहन संख्या यूपी 78 एफसी 7070 कार हुंडई वरना स्वामी कपिल सिंह चौहान पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी 111ए/124 अशोक नगर कानपुर नगर,वाहन संख्या यूपी 78 ईडब्लू 7070 फॉर्च्यूनर्स स्वामी राहुल सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी 193/243 चकरपुर कानपुर नगर, वाहन संख्या यूपी 78 एफवाई 9555 ऑडी कार स्वामी प्रमोद न्यू ईदगाह कॉलोनी कटरी कानपुर नगर, जिनका उपयोग इनके द्वारा स्वयं किया जा रहा है।
  • श्रीमती श्वेता बाजपेयी पत्नी जय कांत वाजपेयी निवासिनी 111/481 ब्रह्मनगर थाना नजीराबाद कानपुर नगर द्वारा विलेख संख्या 7024/2015 दिनांक 21-11-2015 भवन संख्या 107/298 जवाहर नगर कानपुर नगर कुमार विश्वकर्मा पुत्र कन्हैया लाल निवासी 16/18
  • विलेख संख्या 7615/2019 दिनांक 30-09-2019 को ग्राम चौधरीपुर तहसील बिल्हौर में खाता संख्या 314 की गाटा संख्या 1862 रकबा 0.102 हेक्टेयर का » भाग रकबा 0.0255 हे0 अर्थात 260 वर्गमीटर.
  • विलेख संख्या 5463/2016 दिनांक 21-06-2016 संख्या 70.10 वर्गमीटर 261 ई ब्लॉक पनकी कानपुर नगरा।
  • जयकांत वाजपेयी पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त वाजपेयी निवासी 107/299 ब्रह्मनगर थाना बजरिया कानपुर नगर द्वारा वाहन संख्या यूपी 78 एएम 8044 मोटर साइकिल बॉक्सर, वाहन संख्या यूपी 78 ईएस 4143 मोटर साइकिल पैशन प्रो, वाहन संख्या यूपी 78 एफजेड 7070 स्कूटी एक्टिवा।
  • शोभित वाजपेयी पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त वाजपेयी निवासी 107/299 ब्रह्मनगर थाना बजरिया कानपुर नगर द्वारा वाहन संख्या यूपी 78 जीबी-1770 कार मारूति वैगन आर, वाहन संख्या यूपी 78 ईडी 6777 मोटर साइकिल पल्सर।
  • अजयकान्त वाजपेयी पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त बाजपेई निवासी 107/299 ब्रह्मनगर थाना बजरिया कानपुर नगर द्वारा वाहन संख्या यूपी 78 एई 3579 मोटर साइकिल एनबी, वाहन संख्या यूपी 78 ईएम 5937 मोटर साइकिल ड्रीम योगा,वाहन संख्या यूपी 78 एस 2034 कार मारूति-800।

कानपुर के एसएसपी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट,कानपुर नगर को एक रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी,जिस पर जिला मजिस्ट्रेट,कानपुर नगर द्वारा जयकांत वाजपेयी एवं उसके साथियों द्वारा अवैध साधनों द्वारा धन अर्जित कर चल-अचल सम्पत्ति को सम्बद्ध (अटैच) करने का आदेश देर रात दिनांक 04-09-2020 को पारित किया गया है।

क्या था मामला –
गौरतलब है कि बिकरु कांड को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी विकास दुबे फरार हो गया था। पुलिस के द्वारा उसकी धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई थी और वह कुछ दिन के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारा भी गया था। इसी दौरान पुलिस के हाथ अपराधी विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई लगातार कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस को यह जानकारी सामने आई थी कि अपराधी विकास दुबे के फाइनेंस का सारा काम वही संचालित करता था। घटना की रात भी इसने अपराधी विकास दुबे की मदद की थी। इसको लेकर पुलिस में बिकरु कांड को लेकर दर्ज मुकदमे में जयकांत वाजपेयी को भी नामजद आरोपी बना दिया गया था ।जयकांत को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया था।

0

Related posts

एक हजार रुपए विवाद में युवक पर चाकू से हमला, माैसी के घर से खाना खाकर लाैट रहा था

News Blast

सुशांत केस को आधार बनाकर एमपी के मंत्री ने उठाई मांग; कहा- फिल्मी कलाकार युवाओं के रोल मॉडल, इन्हें ड्रग्स लेते देखने से होता है बुरा असर

News Blast

रिजल्ट के पहले पटवारी बोले – टूट कर बिखरने वाली है कमल के फूल की पंखुड़ियां, उन्हें कोई एग्जिट पोल नही बचा पाएंगे

News Blast

टिप्पणी दें