May 12, 2024 : 4:21 PM
Breaking News
MP UP ,CG

सुशांत केस को आधार बनाकर एमपी के मंत्री ने उठाई मांग; कहा- फिल्मी कलाकार युवाओं के रोल मॉडल, इन्हें ड्रग्स लेते देखने से होता है बुरा असर

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Sushant Rajput Case Vs Sports Player Dope Test; Madhya Pradesh Vishwas Sarang Writes To Ministry Of Information And Broadcasting

भोपाल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। इसमें फिल्त स्टार सुशांत केस को आधार बनाया गया है। -प्रतीकात्मक फोटो

  • कहा- खिलाड़ियों की तरह ही फिल्मी कलाकार भी डोप टेस्ट कराए जाएं

सुशांत केस में ड्रग्स की चर्चा के बीच एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्र सरकार से खिलाड़ियों की तरह फिल्म स्टार्स का डोप टेस्ट कराने की मांग की है। इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा है। इसमें फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत केस को आधार बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों की तरह ही फिल्म स्टार्स भी युवाओं के रोल मॉडल होते हैं। इन्हें ड्रग्स लेते देखकर युवा पीढ़ी पर इसका बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह खिलाड़ियों का कभी भी डोप टेस्ट होता है, उसी तरह फिल्म और टीवी से जुड़े कलाकारों का भी डोप टेस्ट होना चाहिए।

मंत्री विश्वास सारंग का लिखा गया पत्र।

मंत्री विश्वास सारंग का लिखा गया पत्र।

तर्क यह दिया
जिस तरह खिलाड़ी रोल मॉडल होते हैं और उन्हें किसी भी तरह के शक्ति वर्धक और ड्रग्स आदि लेने से रोकने के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य किया गया है। यह कभी भी लिया जा सकता है। इसके कारण खिलाड़ी इन सबसे बचते हैं। उसी तरह फिल्मी दुनिया पर भी यह लागू होना चाहिए। फिल्मी कलाकारों से बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग तक सभी प्रभावित होते हैं। उन्हें अपना रोल मॉडल भी मानते हैं। ऐसे में उनके द्वारा ड्रग्स आदि लिया जाना हमारी पीढ़ी के लिए नुकसान दाई है। ड्रग्स को समाज में फैलने से रोकने के लिए यह जरूरी है कि डोप टेस्ट के दायरे में फिल्म और टीवी कलाकारों को भी लाया जाए।

कोरोना टेस्ट की तरह इसे भी अनिवार्य करें
मंत्री ने लिखे पत्र में कहा है कि कुछ छूट के साथ शूटिंग की अनुमति दी गई है। इसमें शेट पर जाने से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है, उसी तरह डोप टेस्ट भी अनिवार्य करना चाहिए। फिल्ट स्टार की पार्टियां हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस कारण यह और भी जरूरी है।

0

Related posts

बाइक की टक्कर से युवक की मौत, बाइक सवार पकड़ाया

News Blast

गांवों के बाद अब टिड्डी दल ने शहर के कई इलाकों में बोला धावा, भगाने के लिए कहीं हुई फायरिंग तो कहीं छोड़े गए पटाखे

News Blast

रात का कर्फ्यू और रविवार लॉकडाउन जारी रहेगा, राजबाड़ा सहित शहर में सभी बाजार हफ्ते में 6 दिन खुले रहेंगे

News Blast

टिप्पणी दें