May 15, 2024 : 12:44 PM
Breaking News
MP UP ,CG

शनिवार का लॉकडाउन खत्म, सिर्फ रविवार को बंद रहेंगे बाजार; 24 घंटे में 5571 नए कोरोना मरीज मिले, 57 संक्रमितों की मौत

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Weekend LockDown Ends In Uttar Pradesh Unlock 3.0 Update | Uttar Pradesh Corona Cases District Wise Today News; Varanasi Meerut Kanpur Ayodhya Prayagraj

लखनऊएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम योगी ने मंगलवार को कहा कि, खनऊ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम बने, जो डिजिटल प्लेटफार्म पर जनता की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने में परामर्श करे। 

  • अब शनिवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक दुकानें खुलेंगी
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच योगी सरकार ने मंगलवार को वीकेंड लॉकडाउन खत्म कर दिया है। अब सप्ताह में सिर्फ रविवार को पूर्ण तालाबंदी रहेगी। यानी शनिवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक दुकानें खुलेंगी। लेकिन शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 तक पूरी तरह से बंदी रहेगी। मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 5,571 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 55,538 हो गई है।

प्रदेश में अब तक 1,76,677 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य का रिकवरी रेट लगभग 75% है। सोमवार को प्रदेश में 1,49,874 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 57,76,664 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। राज्य में अब तक 2,35,757 संक्रमण केस सामने आ चुके हैं।

कोविड-19 टीम इलेवन की बैठक में सीएम के निर्देश

  • अब शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी। रविवार को बंदी रहेगी।
  • लखनऊ और कानपुर नगर में माइक्रो एनालिसिस करने की कार्ययोजना बने।
  • कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और डोर-टू-डोर सर्वे बढ़ाया जाए।
  • टेस्टिंग क्षमता को जल्द हर दिन डेढ़ लाख किया जाए।
  • लखनऊ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम बने, जो डिजिटल प्लेटफार्म पर जनता की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने में परामर्श करे।

इन जिलों में आज हुई कोरोना से मौत

लखनऊ में 09, कानपुर नगर में 06, वाराणसी, अयोध्या, शाहजहांपुर, हापुड़ में 03-03, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, देवरिया, जौनपुर, रामपुर, फतेहपुर में 02-02, झांसी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, संतकबीरनगर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, मऊ, रायबरेली, ललितपुर, बलरामपुर में 01-01 रोगी की मौत हुई है।

टॉप-5 जनपद, जहां सर्वाधिक केस सामने आए

जनपद केस
लखनऊ 760
कानपुर नगर 370
प्रयागराज 301
गोरखपुर 315
अलीगढ़ 166

एक नजर में प्रदेश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए रोगी 5,571
24 घंटे में डिस्चार्ज 4,537
आज तक कुल डिस्चार्ज 1,76,677
24 घंटे में मौत 57
आज तक कुल मौत 3,542
एक्टिव केस 55,538

0

Related posts

नई मंडी में सुविधा नहीं कहकर व्यापारियों ने नीलामी रोकी, 4 दिन प्याज नहीं बिकेंगे

News Blast

पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों पर केस दर्ज-पुलिस

News Blast

4 दिन के बच्चे को आधी रात में 13.6° की ठंड में सड़क पर छोड़ गए; एकता नगर में कराह रहा था नवजात

News Blast

टिप्पणी दें