May 21, 2024 : 8:31 AM
Breaking News
MP UP ,CG

जालसाज की तलाश भोपाल समेत पांच शहरों की पुलिस को थी; 20 हजार रुपए का इनाम था, राजधानी में हथियार के साथ पकड़ा गया

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी भरत पटेल की तलाश भोपाल समेत पांच शहरों की पुलिस को थी। आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

  • पॉली हाउस बनाने के नाम पर बैंक से पैसा लेने के बाद गायब हो जाता था

किसानों से धोखाधड़ी करने वाले एक जालसाज को भोपाल में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की तलाश भोपाल समेत प्रदेश के पांच शहरों की पुलिस को थी। उस पर अब तक करीब 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया जा चुका था। जालसाज पॉली हाउस बनाने के नाम पर किसानों से 4 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी कर चुका है।

रातीबड़ पुलिस के अनुसार अवधपुरी निवासी 44 साल के भरत पटेल की काफी समय से तलाश की जा रही थी। उसे रातीबढ़ इलाके से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अब तक बड़ी संख्या में किसानों से धोखाधड़ी कर चुका है। उसे याद भी नहीं है। किसानों को पॉली हाउस बनवाने में मदद करने के नाम पर धोखाधड़ी करता था। उसने बताया कि कृषि भूमि पर नए पाली हाउस बनाने के लिए किसानों से कागजात लेकर उसे बैंक में जमा करवा देता था। इसके बाद किसान को पैसा जारी हो जाता था। लोने होने के बाद वह काम शुरू करवा देता था। इसके बाद बाकी रुपए निकालकर फरार हो जाता था। उसके खिलाफ गुना, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़ और भोपाल के नजीराबाद व रातीबड़ थानों में आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध दर्ज हैं। पुलिस अब सभी शहरों की पुलिस के संपर्क कर रही है।

0

Related posts

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- बालिग लड़की को अपनी मर्जी से शादी करने और रहने का अधिकार

News Blast

ललितपुर में किसान के घर में लगी आग:अंदर रखा अनाज व लाखों का सामान जलकर हुआ राख, पड़ोसियों ने आग पर पाया काबू; नहीं तो जल जाते आसपास के मकान

News Blast

वकीलों पर रायफल तानकर चर्चा में आए एसडीएम अपनी पत्नी के साथ डीएम ऑफिस में धरने पर बैठे थे; शासन ने राजस्व परिषद से संबद्ध किया

News Blast

टिप्पणी दें