May 18, 2024 : 4:31 PM
Breaking News
MP UP ,CG

ललितपुर में किसान के घर में लगी आग:अंदर रखा अनाज व लाखों का सामान जलकर हुआ राख, पड़ोसियों ने आग पर पाया काबू; नहीं तो जल जाते आसपास के मकान

ललितपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
ललितपुर में किसान के घर में आग लगने से अंदर रखा अनाज व साइकिल जल गए। - Dainik Bhaskar

ललितपुर में किसान के घर में आग लगने से अंदर रखा अनाज व साइकिल जल गए।

ललितपुर में एक किसान के घर में अचानक आग लग गई। वह अपने बगल के दूसरे घर में सोया हुआ था। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने उसे जगाया। बाद में लोगों ने बोरवेल के पानी से आग बुझाई। नहीं तो आस-पड़ोस के घर भी उसकी चपेट में आ जाते। इस हादसे में किसान का लाखों का नुकसान हुआ है।

देर रात लगी आग
मामला थाना सौजना के गांव क्योलरी का है। यहां का निवासी है रामचरण राजपूत जो कि पेशे से किसान है। वह बुधवार की रात अपने घर में सोया हुआ था। बगल में उसका एक और दो मंजिला मकान है जिसमें 15 बोरा गेहूं ,बोने के लिए चना व मटर का बीज के अलावा साइकिल ,कृषि यत्रं रखे हुए थे । अचानक उस घर में आग लग गई।

पड़ोसियों ने संभाला मोर्चा
आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने रामचरण को जगाया। जिसके बाद लोगों ने बोरवेल के नल में पाइप लगाकर उसे पानी निकाला। उससे आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। कई घंटो की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। रामचरण राजपूत ने बताया कि इस हादसे में उसका लगभग दो मंजिला घर व उसमें रखा अनाज व कृषि उपकरण जल गए हैं। उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं ।

खबरें और भी हैं…

Related posts

लापता 8 साल के मासूम की लाश किराएदार के घर से मिली, शरीर पर जलाने और चाकू से गोदने के निशान मिले

News Blast

जिंदगी के डोज के लिए दांव पर जिंदगी, VIDEO:इंदौर, विदिशा, सीहोर, उज्जैन समेत कई शहरों में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़; तीसरी लहर की बढ़ा रही चिंता; सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी भूले

News Blast

विधायक कुलदीप कुमार पर महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज; कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हाथरस गैंगरेप पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात

News Blast

टिप्पणी दें