May 19, 2024 : 12:11 PM
Breaking News
बिज़नेस

दिल्ली में डीजल 80.40 तो पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपए प्रति लीटर हुई

  • 21 दिनों में डीजल 11 रुपए और पेट्रोल 9.12 रुपए महंगा हुआ
  • बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में लोग विरोध जता रहे हैं।

दैनिक भास्कर

Jun 27, 2020, 01:00 PM IST

नई दिल्ली. देशभर में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 21 दिनों से डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने शनिवार को एक बार फिर तेल की कीमतों को बढ़ाया है। शनिवार को एक बार फिर राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत ने पेट्रोल की कीमत को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है, जब डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ है और 80 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा है।

शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे की वृद्धि की गई, इसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपए हो गई। वहीं, डीजल की कीमत में हुए 21 पैसे के इजाफे से इसकी कीमत 80.40 रुपए प्रति लीटर हो गई। पिछले 21 दिनों में डीजल 11 रुपए तो पेट्रोल 9.12 रुपए महंगा हो चुका है। बता दें कि बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में लोग विरोध जता रहे हैं।

जानिए चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 

27 जून यानी शनिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 87.14 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 78.71 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। वहीं कोलकाता में इक लीटर पेट्रोल के लिए 82.05 रुपए चुकानें होंगे तो एक लीटर डीजल के लिए 75.52 रुपए देने होंगे। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 83.59 और डीजल 77.61 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। 

शहर का नाम   पेट्रोल/रुपए लीटर

     डीजल/रुपए लीटर

दिल्ली 80.38   80.40
मुंबई  87.14   78.71
चेन्नई 83.59 77.61
कोलकाता   82.05     75.52

एक SMS से आप पता कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Related posts

मोरेटोरियम पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से पूछा- आपको क्रेडिट कार्ड पर एक्स ग्रेशिया क्यों चाहिए?

Admin

चालू वित्त वर्ष में अपैरल निर्यात में 40% की ग्रोथ रहेगी, 22 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट का अनुमान

News Blast

गूगल ने लॉन्च किया अफॉर्डेबल फोन पिक्सल 4a, भारत में अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री, यूएस में कीमत लगभग 26300 रुपए

News Blast

टिप्पणी दें