May 18, 2024 : 4:55 AM
Breaking News
खेल

15 साल 219 दिन के लुका रोमेरो लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, फ्रांसिस्को का 81 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

  • इससे पहले, सेल्टा विगो के फ्रांसिस्को बाओ लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे, उन्होंने 15 साल 255 दिन में पहला मैच खेला था
  • लुका रोमेरो को रियाल मैड्रिड के खिलाफ मैच के 83वें मिनट में बतौर सब्सिट्यूट मैदान पर उतारा गया था

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 10:06 AM IST

रियाल मैलोर्का के फॉरवर्ड लुका रोमेरो ला लिगा में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। 15 साल 219 दिन के रोमेरो ने रियाल मैड्रिड के खिलाफ मैच में उतरकर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले, सेल्टा विगो के फ्रांसिस्को बाओ लीग के सबसे युवा खिलाड़ी थे। उन्होंने 1939 में 15 साल 255 दिन में सेविला के खिलाफ डेब्यू किया था। 

रोमेरो को रियाल मैड्रिड के खिलाफ बुधवार को हुए मैच के 83वें मिनट में बतौर सब्सिट्यूट मैदान पर उतारा गया। हालांकि, उनकी टीम 2-0 से मैच हार गई। इससे पहले,16 जून को उन्हें विलारियाल के खिलाफ मैच में भी टीम में शामिल किया गया था। लेकिन मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला।  

रोमेरो को मैक्सिकन मेसी भी कहा जाता है

रोमेरो अर्जेंटीना के लोअर लीग प्लेयर डिएगो रोमेरो के बेटे हैं। उनका जन्म मैक्सिको में हुआ है। हालांकि, यूथ लेवल में वे अर्जेंटीना के लिए खेलते हैं। वे 10 साल की उम्र से ही मैलोर्का की एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। शानदार ड्रिबलिंग स्किल की वजह से रोमेरा की तुलना बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी से होती है। उन्हें ‘मैक्सिकन मेसी’ भी कहा जाता है।

मैलोर्का के कोच बोले- रोमेरो का खेल शानदार 

मैलोर्का के असिस्टेंट कोच डानी पेडिन ने कहा, ‘‘हम रोमेरो को 12 साल की उम्र से देख रहे हैं। लेकिन हम यह नहीं चाहते थे कि उन्हें जल्दी मैदान में उतारा जाए। हमने उसे अपने ऐज ग्रुप में खेलते देखा है, उसका खेल शानदार है। लेकिन शारीरिक रूप से वह तैयार नहीं था।’’

ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने में उसे परेशानी हो सकती थी। इसलिए हमने कुछ साल और इंतजार किया।  

Related posts

वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, साल की शुरुआत में 8वीं बार ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था

News Blast

प्लेयर रिलीफ फंड में फेडरेशन और एटीपी ने 45 करोड़ रु. दिए, थिएम बोले- टेनिस खिलाड़ी भूखे नहीं, मैं जरूरतमंदों की मदद करूंगा

News Blast

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने कहा- आर्टिफिशियल पदार्थ से परहेज नहीं, अगर सभी टीमें इसका इस्तेमाल करें

News Blast

टिप्पणी दें