May 5, 2024 : 5:45 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

गुड़गांव में आज से शुरू हुआ रेपिड एंटीजन टेस्ट, 15 मिनट में पता चलेगा संक्रमण है या नहीं

  • गुड़गांव में बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते लिया गया है फैसला
  • जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पॉजिटिव मिली

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 11:59 AM IST

पानीपत/गुड़गांव. गुड़गांव में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बुधवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू हो गया। इससे जांच करने पर 15 से 30 मिनट के अंदर रिपोर्ट मिल जाएगी। यदि कोई व्यक्ति पॉजिटव है तो उसकी जांच रिपोर्ट 15 मिनट में मिल जाएगी। जबकि निगेटिव रिपोर्ट आने में 30 मिनट का समय लगेगा। इससे कंटेनमेंट जोन में जांच में तेजी आएगी। गुड़गांव में कंटेनमेंट जोन में बुखार के लक्षण वाले हर व्यक्ति और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का परीक्षण होगा। इस किट से उन्हीं की जांच की जाएगी, जिसमें कोरोना के लक्षण नजर आएंगे। 

वहीं गुड़गांव में ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी भी पॉजिटिव मिली। तीन दिन पहले इनके सैंपल लिए गए थे। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मचा हुआ है। मौलिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। 

ऐसे होता है एंटीजन टेस्ट

एंटीजन टेस्ट किट में मौजूद स्टेराइल ट्यूब को नाक में डालते हैं। नाक की दोनों तरफ से फ्लूइड का नमूना लिया जाता है।  फिर एक नोजल के जरिए सैंपल की दो तीन बंदे टेस्टिंग स्ट्रिप पर डालते हैं। रिपोर्ट अगर पॉजिटिव है तो 15 मिनट में स्ट्रीप का रंग बदल जाता है। 

संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है
गुड़गांव के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव का कहना है कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से जल्दी परिणाम मिलेंगे, इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकता है। इससे लक्षण वाले मरीजों की जल्दी पहचान हो जाएगी। आरटी-पीसीआर प्रक्रिया से मरीज की रिपोर्ट आने में 9 से 10 घंटे की प्रक्रिया लगती है। 

गुड़गांव में भूमि अधिग्रहण विभाग की एडीए पॉजिटिव मिली
गुड़गांव में भूमि अधिग्रहण विभाग में कार्यरत असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (एडीए) की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। अन्य कर्मचारियों को भी कोरोना टेस्ट के लिए कहा गया है। सेक्टर-14 स्थित हुडा ऑफिस की दूसरी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर भूमि अधिग्रहण विभाग का ऑफिस है। यहां कार्यरत एक एडीए की रिपोर्ट सोमवार शाम को कोरोना पॉजिटिव आई है। ऑफिस बिल्डिंग को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। संक्रमित एडीए 3 दिन पहले हूडा ऐडमिनिस्ट्रेटर जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी शामिल हुई थी।

अब तक 178 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 178 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 123 पुरुष और 55 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 69, फरीदाबाद में 64, सोनीपत में 11, रोहतक में 7, पानीपत में 6, जींद में 4, झज्जर, अंबाला, भिवानी व करनाल में 3-3, पलवल में 2 तथा रेवाड़ी, हिसार व चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 11520 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4645, फरीदाबाद में 2596, सोनीपत में 925, रोहतक में 459, अंबाला में 292, पलवल में 263, भिवानी में 297, करनाल में 236, हिसार में 206, महेंद्रगढ़ में 200, झज्जर में 201, रेवाड़ी में 170, नूंह में 158, पानीपत में 137, कुरुक्षेत्र में 111, पंचकूला में 97, फतेहाबाद में 94, जींद में 93, सिरसा में 90, यमुनानगर में 85, कैथल में 70 तथा चरखी-दादरी में 60 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 6498 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2744, फरीदाबाद में 1228, सोनीपत में 515, झज्जर में 132, रोहतक में 379, नूंह में 121, पानीपत में 98, पलवल में 178, अंबाला में 167, हिसार में 101, करनाल में 146, नारनौल में 125, जींद में 36, पंचकूला में 49, कुरुक्षेत्र में 66, भिवानी में 85, सिरसा व फतेहाबाद में 67-67, कैथल में 52, रेवाड़ी में 46, यमुनानगर में 34 तथा चरखी-दादरी में 43 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Related posts

अचानक फॉरवर्ड लोकेशन पर पहुंचे मोदी ने जवानों से कहा- आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है, जहां आप तैनात हैं; दिनकर की कविता भी पढ़ी

News Blast

श्रीनगर के जादीबल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए, चार दिन में 12 आतंकी ढेर

News Blast

21 जिलों में 496 नए मामले मिले, पॉजिटिव रेट में 1.24 फीसदी बढ़ी

News Blast

टिप्पणी दें