May 19, 2024 : 1:50 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

21 जिलों में 496 नए मामले मिले, पॉजिटिव रेट में 1.24 फीसदी बढ़ी

  • एक सप्ताह में 14 फीसदी खिसका रिकवरी रेट, 2246 आए नए मामले
  • अब हरियाणा में 4448 हुए कुल कोरोना संक्रमित

दैनिक भास्कर

Jun 07, 2020, 10:15 PM IST

पानीपत. अनलॉक-1 की शुरुआत हरियाणा के निराशाजनक रही। एक सप्ताह के भीतर ही संक्रमण का आंकड़ा दोगुना हो गया। यही नहीं पॉजिटिव रेट में 1.24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई तो करीब 2246 नए मामले सप्ताह भर में आए। अनलॉक-1 के अंतिम दिन रविवार को रिकार्ड 496 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4448 पर पहुंच गया। प्रदेश के एनसीआर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर रोज 300 से ज्यादा मामले आए हैं। चिंता की बात यह है कि एक सप्ताह में करीब 400 मरीज ही कोरोना को मात दे पाए हैं। 

अनलॉक-1 की शुरुआत एक जून को प्रदेश में 2202 मामले थे, जोकि सप्ताह के अंतिम दिन बढ़कर 4448 हो गए हैं। यही नहीं प्रदेश में 35 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। 19 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही है तो 15 वेंटीलेटर पर हैं। जबकि अनलॉक-1 की अवधि में 8 संक्रमित जिंदगी की जंग भी हारे। प्रदेश में अब मृतकों की संख्या 28 पर पहुंच गई है। 

रविवार को 21 जिलों में 496 नए मामले आए है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 230, सोनीपत में 73, फरीदाबाद में 56, रोहतक व नारनौल में 25-25, नूंह में 17, भिवानी में 15, पानीपत में 11, करनाल में 8, अंबाला में 7, पंचकूला, व फतेहाबाद में 5-5, हिसार में 4, रेवाड़ी में 3, झज्जर में 2, जींद, यमुनानगर, सिरसा, कैथल व कुरुक्षेत्र में 1-1 संक्रमित मिला।  

जबकि गुरुग्राम में 108, रोहतक में 41, अंबाला, पलवल व हिसार में 6-6, नूंह, भिवानी व कुरुक्षेत्र में 5-5, नारनौल व कैथल में 4-4, फतेहाबाद में 3, करनाल में 1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। अब प्रदेश में संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1474 पर पहुंच गया है। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 145722 पर पहुंच गया है, जिसमें 136555 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 4719 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 3.15 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी 33.14 तथा डबलिंग रेट 6 दिन पर पहुंच गया है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 5748 पर पहुंच गया है।

Related posts

फैसला लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को एक महीने का वक्त और दिया, कोरोना की वजह से सरकार 6 महीने चाहती थी

News Blast

Indore airport news: फ्लाइट उड़ने से पहले यात्रियों को उतारा नीचे, कहा-निरस्त हो गई फ्लाइट, यात्रियों ने जताई नाराजगी

News Blast

ऑक्सीजन की कमी से मौतों का सच:केंद्र बोला- ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं, मंत्री रघु ने कहा-राजस्थान ही नहीं, पूरे देश में मौतें

News Blast

टिप्पणी दें