April 26, 2024 : 8:55 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

7.4 तीव्रता के भूकंप से 5 की मौत; 447 ऑफ्टरशॉक से हजारों लोग दहशत में, सुनामी का अलर्ट

  • पिछले 7 दिनों में 20 बार भूकंप आ चुका है, इसके पहले 2017 में भूकंप के चलते 700 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है
  • यूएस जियोलॉजिक सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र ओक्साका स्टेट से 12 किलोमीटर दूर था

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 11:56 AM IST

मैक्सिको सिटी. मैक्सिको में मंगलवार को तेज भूकंप आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हैं। मैक्सिको सिटी, साउथ मैक्सिको और सेंट्रल मैक्सिको में 7.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। इसके तुरंत बाद यूएस सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने राज्य में सुनामी की चेतावनी भी जारी की है। यहां करीब 200 घरों को नुकसान पहुंचा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 24 घंटे में 447 से ज्यादा आफ्टरशॉक आए हैं। इससे लोग दहशत में हैं।

यूएस जियोलॉजिक सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र ओक्साका स्टेट से 12 किलोमीटर दूर था। वहां के समय के मुताबिक भूकंप सुबह 10.29 बजे आया। देश की सीस्मोलॉजिकल सर्विस ने ओक्साका तट पर चल रही सुनामी को लेकर चेतावनी देते हुए निवासियों को समुद्र तट से दूर जाने को कहा है।

मैक्सिको सिटी में भूकंप के बाद लगभग 200 घरों को नुकसान पहुंचा है। इसमें करीब 30 लोग घायल हुए हैं।

2017 में भूकंप से गई थी 700 से ज्यादा लोगों की जान

मैक्सिको में इसके पहले 2017 में दो बार भूकंप आया था। 8 सितंबर को 8.1 तीव्रता से भूकंप के झटके आए थे। इसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। दूसरी बार 20 सितंबर को 7.1 की तीव्रता से भूकंप आया। इसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला था। 

भूकंप के झटके साउथ और सेंट्रल मैक्सिको में 100 किलोमीटर के दायरे में महसूस किए गए।

7 दिनों में 20वीं बार लगे झटके

मेक्सिको कई फॉल्ट लाइंस के ऊपर स्थित है। पिछले 35 सालों में देश के दक्षिणी और मध्य भागों में कई शक्तिशाली भूकंप आए। वहीं, अर्थक्वेक ट्रैक डॉट कॉम के मुताबिक मैक्सिको में पिछले 7 दिनों में 20 बार भूकंप आ चुका है। हालांकि सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप मंगलवार को आया। पिछले 24 घंटे में ही 4 बार झटके महसूस किए जा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस साल यहां 99 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

ये फोटो सेंट्रल मैक्सिको की है। भूकंप का झटका लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

Related posts

चीन ने एआई थ्री-डी न्यूज एंकर लॉन्च की, इंसानों की तरह ही हावभाव के साथ न्यूज सुनाएगी

News Blast

यूएई ने 48 साल बाद इजराइल के बायकॉट वाला कानून खत्म किया; कल अमेरिका-इजराइली अफसरों का डेलिगेशन अबु धाबी पहुंचेगा, अहम समझौते होंगे

News Blast

पेरिस में राफेल ने आवाज से भी तेज रफ्तार से उड़ान भरी, इतनी जोर से आवाज आई कि लोगों को लगा कहीं बम फटा है

News Blast

टिप्पणी दें