May 20, 2024 : 7:46 PM
Breaking News
बिज़नेस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1615 के उच्चतम स्तर पर पहुंचे, कंपनी का मार्केट कैप 10.23 लाख करोड़ हुआ

  • 7 महीने के बाद आरआईएल के शेयर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचे
  • इससे पहले 19 दिसंबर, 2019 आरआईएल के शेयर 1609.95 केउच्चतम स्तर पर बंद हुए थे

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 05:12 PM IST

मुंबई. सोमवार को रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर अपने लाइफ टाइम उच्चतम स्तर 1615 पर बंद हुए। 7 महीने के बाद आरआईएल के शेयर का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। इससे पहले 19 दिसंबर, 2019 आरआईएल के शेयर 1609.95 के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे। आज बीएसई 552.09 अंक या 1.63% नीचे 33,228.80 पर और निफ्टी 159.20 पॉइंट या 1.6% नीचे 9,813.70 पर बंद हुआ।

आज रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1577 पर खुले। शुक्रवार, 12 मई की तुलना में ये 11.8 नीचे खुले थे। हालांकि, दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान ये अब तक के उच्चतम स्तर 1626.70 पर पहुंचने में कामयाब रहा। इंड्राडे दौरान ये 1561.55 पर भी पहुंच गया था।

दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान RIL के शेयर अब तक के उच्चतम स्तर 1626.70 पर पहुंचने में कामयाब रहे

RIL का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ के करीब पहुंचा
रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज 26.20 या 1.65% ऊपर 1615 के लाइफ टाइम उच्चतम स्तर पर बंद हुए। इससे कंपनी का मार्केट कैप ट्रेडिंग के दौरान बढ़कर 10.92 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया था। हालांकि, कारोबार बंद होने पर इसका मार्केट कैप 10.23 लाख करोड़ पर रहा।

रिलायंस इंस्ट्रीज के राइट्स इश्यू का शेयर एनएसई पर लिस्टेड

रिलायंस इंडस्ट्रीज का राइट्स इश्यू का शेयर सोमवार को एनएसई पर 690 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद यह शेयर हालांकि 710 रुपए तक गया। विश्लेषकों को उम्मीद थी कि यह 720 रुपए तक लिस्ट होगा। 2.5 रुपए के फेस वैल्यू वाला यह शेयर 671 रुपए का निचला स्तर भी छुआ था। यह 73.80 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। राइट्स इश्यू का भाव 1,257 रुपए तय किया गया था।

राइट्स इश्यू में निवेशकों को चार बार में देना है पैसा

जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज और राइट्स इश्यू की कीमत में 228 रुपए या 23 प्रतिशत का अंतर है। इसलिए विश्लेषकों को उम्मीद थी कि यह शेयर 650 रुपए पर लिस्ट होगा। पहले चरण में राइट्स इश्यू का 314.50 रुपए तथा 288 रुपए के अंतर को जोड़ दें तो यह 603 रुपए होता है। राइट्स इश्यू में निवेशकों को चार बार में पैसा देना था। इसमें 314.50 रुपए मई 2021 में और 629 रुपए नवंबर 2021 में देना है। जबकि 314.50 रुपए का पेमेंट पहले ही राइट्स इश्यू जब खुला था, तभी देना था। 

Related posts

टैक्स सेविंग के साथ बेहतर रिटर्न पाने के लिए PPF या ELSS में 30 जून तक कर सकते हैं निवेश

News Blast

IPO मार्केट में हलचल तेज:जौमैटो के 7500 करोड़ रुपए के IPO को मिली मंजूरी, ऑफर फॉर सेल में इन्फो एज बेचेगी 375 करोड़ के शेयर

News Blast

नहीं आ रहे अच्छे दिन:पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, 16 राज्यों में पेट्रोल और 3 राज्यों में डीजल 100 रुपए के पार निकला

News Blast

टिप्पणी दें