May 18, 2024 : 7:31 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

293 नए केस सामने आए, 10 की मौत भी हुई; जयपुर में आज से बिना परमिशन भारी वाहनों की रात में भी नो एंट्री रहेगी

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 293 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमेंभरतपुर में 61, धौलपुर में 44, जोधपुर में 30, जयपुर में 27, सिरोही में 19, पाली और नागौर में 14-14, सीकर औरअलवर में 12-12, बाड़मेर में 11, अजमेर और बीकानेर में 9-9, झुंझुनू और दौसा में 4-4,उदयपुर, करौली, भीलवाड़ाऔर सवाई माधोपुर में 3-3, हनुमानगढ़, चूरू औरचित्तौड़गढ़ में2-2, कोटा में 1पॉजिटिव मिला। वहीं, राज्य के बाहर से आए 4 लोग भी संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12694 पहुंच गया। साथ ही 10लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 6, भरतपुर में 2, गंगानगर और पाली में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 292 पहुंच गया।

जयपुरमें भारी वाहनोंकी अब रात मेंभी नो एंट्री रहेगी। जिन भारी वाहनों को शहर में आना है उनके लिए पुलिस परमिशन जरूरी होगी। ऐसे में अब रात को टोंक रोड, अजमेर रोड पर 200 फीट, सीकर रोड पर रोड नंबर 12, दिल्ली औरआगरा रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर से शहर की तरफ रात को आने वाले भारी वाहन भी बंद रहेंगे। संसार चंद्र रोड पर भी भारी वाहन नहीं आ सकेंगे। केवल झोटवाडा, विश्वकर्मा, दुर्गापुरा औरमालवीय नगर औद्योगिक क्षेत्र में अनुमति के समय में वाहन बिना पास के आ-जा सकेंगे। केवल सेना, पुलिस और राजकीय उपक्रमों के वाहन, अति आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन,पुलिस से परमिशन लेकर आने वाले भारी वाहन ही शहर में आ सकेंगे।

उदयपुर: मेल नर्स बोला- स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कर रहाथा, संक्रमित हो गया
एमबी हॉस्पिटलकी कोरोना सुपर स्पेशियलिटी के आईसीयू में भर्ती 40 साल केमेल नर्स की कोरोना सेहालत नाजुक है। इसके अलावा, जीबीएच अमेरिकन के फार्मासिस्ट की भी हालतबिगड़ गईहै। यहां राउंड लेने पहुंचे आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल को देखकर चित्तौड़गढ़ निवासी मेल नर्स फफक पड़ा। रोते हुए बोला- साहब! दूसरों की जान बचाने के लिए स्क्रीनिंग और सैंपलिंग में जुटा था, लेकिन कोरोना ने मुझे भी चपेट में ले लिया। डॉ. पोसवाल ने उसे जल्द स्वस्थ होने का भरोसा दिलाया। मेल नर्स का कहना है कि लोग कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालननहीं कर रहे हैं।

उदयपुर के एमबी अस्पताल केआईसीयू में मेल नर्स को हिम्मत बंधाते डॉ. पोसवाल।

जोधपुर:4 जगह एक ही घर से मिले मरीज
शहर मेंचार जगहों पर एक ही घर से कई कोरोना संक्रमितमरीज मिले।इनमें मंडोर के फूलबाग मंडोर में 6 (बैंककर्मी के परिजन), 185 पोलो सेकेंड में 5, ए-106 शास्त्रीनगर में 4 औरई-30 केएन नगर में 3 मरीज एक ही परिवार के सामने आए।

अजमेर:पॉजिटिव युवक ने सैलून मेंदाढ़ी बनवाई, रेस्टोरेंट में चाय भी पी
ब्यावर एसबीआई की मुख्य शाखा के जिस स्टाफ की रिपोर्ट शनिवार काे काेराेना पॉजिटिव आई, वह अस्पताल आने से पहले पुराना मसूदा रोड स्थित एक सैलून में दाढ़ी बनवाने गया था।वहीं के एक रेस्टोरेंट में चाय भी पी थी। उस समय सैलून में कई लाेग मौजूद थे।चिकित्सा विभाग अब सैलून औररेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ कर रहा है। कोरोना पॉजिटव युवक के संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाने के लिए एक विशेष टीम बनाई है।पॉजिटिव बैंककर्मी ब्यावर मसूदा रोड निवासी है और ब्यावर एसबीआई की मुख्य शाखा में कार्यरत है।

तस्वीर जोधपुर की है। यहां राशन लेने पहुंची भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग भूल गई।

राजस्थान: सभी 33 जिलों में पहुंचा संक्रमण

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2534 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2228 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 998, पाली में 763, उदयपुर में 603, कोटा में 545, नागौर में 552, डूंगरपुर में 388, अजमेर में 424, झालावाड़ में 342, सीकर में 376, चित्तौड़गढ़ में 201, सिरोही में 298, टोंक में 180, जालौर में 193, भीलवाड़ा में 190, राजसमंद में 166, झुंझुनूं में 218, चूरू में 189, बीकानेर में 130, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 133, मरीज मिले हैं।
  • अलवर में 262, धौलपुर में 154, दौसा में 87, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 58, करौली में 42, हनुमानगढ़ में 36, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 20, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 64 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 292 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 133की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18, भरतपुर में 17, अजमेर में 12, नागौर में 8, पाली में 8, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, गंगानगर, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 18 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
  • 2836 एक्टिव केस:राज्य में अब तक कुल 5 लाख 98 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 12694 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 9566 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 9285 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2836 एक्टिव केस ही बचे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

तस्वीर जयपुर ही है। यहां सड़कों फिर से लोगों की भीड़ नजर आने लगी है।

Related posts

अलग-अलग 4 जगह से चोर ले गए लाखों रुपए का सामान, मुकदमा दर्ज

News Blast

दिल्ली में अनलॉक-6:स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शर्तों के साथ खुलेंगे; सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे

News Blast

परमबीर सिंहः मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर कहाँ हैं, ये पुलिस को भी पता नहीं

News Blast

टिप्पणी दें