May 5, 2024 : 7:03 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

गुजरात में 5.5 तीव्रता का भूकंप, राजकोट से 122 किमी दूर था एपिसेंटर; भुज में आई आपदा के 19 साल बाद राज्य में इतने तेज झटके

  • भूकंप रविवार रात 8 बजकर 12 मिनट पर आया, 7 से 8 सेकंड तक इसके झटके महसूस होते रहे
  • भुज में 26 जनवरी 2001 को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, इससे 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 09:18 PM IST

गांधीनगर. गुजरात में रविवार रात 8 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 थी। इसका केंद्र राजकोट से 122 किमी दूर था।

राज्य में 19 साल बाद इतने तेज झटके महसूस किए गए। इससे पहले भुज में 26 जनवरी 2001 को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

भूकंप के झटके राजकोट के अलावा जामनगर, सुरेंद्रनगर और जूनागढ़ में भी महसूस किए गए। अहमदाबाद में भी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजकोट, कच्छ और पाटन जिले के कलेक्टरों से फोन पर हालात की जानकारी ली।

गुजरात के साथ-साथ जम्मू, तुर्की और पुर्तो रिको में भी भूकंप

  • राजकोट के पास भूकंप आने के बाद रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे जम्मू-कश्मीर के कटरा और आसपास के शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का एपिसेंटर कटरा से 90 किलोमीटर दूर था और तीव्रता 3 थी।
  • वहीं, राजकोट में भूकंप आने से करीब 19 मिनट पहले तुर्की में 5.9 और पुर्तो रिको में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया।

6 जून को उत्तर गुजरात में भूकंप आया था
इससे पहले 6 जून को बनासकांठा जिले समेत उत्तर गुजरात के कई इलाकों में 10 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.8 थी।

गुजरात में 19 साल पहले भूकंप ने तबाही मचाई थी 
गुजरात में 26 जनवरी 2001 को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भुज और कच्छ में इस दौरान भारी तबाही हुई थी। 10 हजार लोग इस भूकंप के कारण मारे गए थे। 2 हजार शव तो 26 जनवरी को ही निकाले गए थे। इनमें भुज के एक स्कूल के 400 बच्चे भी शामिल थे। अस्पतालों को भी नुकसान पहुंचा था। इसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई थी।

Related posts

रूस-यूक्रेन संकट: रूस से गैस नहीं आई तो ठंड से जम जाएगा यूरोप, हालात इतने ख़राब कैसे हुए?

News Blast

कोरोना के चलते वोटिंग नियमों में बड़ा बदलाव: संक्रमित और 65 साल से ऊपर के लोग पोस्टल बैलट से वोट डाल सकेंगे; देश में 6.06 लाख केस

News Blast

तिरुपति में दान 200% बढ़ा:जून में 4.14 लाख भक्तों ने चढ़ाए 36 करोड़ रुपए, दर्शन करने वालों की संख्या 5 हजार से ज्यादा करने का विचार

News Blast

टिप्पणी दें