May 4, 2024 : 3:33 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

459 नए केस आए, गुड़गांव में 6 और रोहतक के 2 मरीजों समेत प्रदेश में 10 की कोरोना से मौत

  • रविवार को 200 मरीज ठीक होकर पहुंचे घर, अभी तक 3003 हुए डिस्चार्ज
  • प्रदेश में 4117 एक्टिव मरीज मौजूद, 47 की हालत अभी भी नाजुक

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 09:25 PM IST

पानीपत. प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ने के साथ मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई तो 10 जिंदगियों की सांसें कोरोना की लड़ाई में थम गई। अब मरने वालों की संख्या 88 पर पहुंच गई है। चिंता की बात यह भी है कि 47 की हालत नाजुक बनी हुई है।

इनमें से 33 की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 14 वेंटीलटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 459 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 7208 पर पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि 200 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे। अब ठीक होने वालों की संख्या 3003 पर पहुंच गई है। 

रविवार को 18 जिलों में मिले नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 191, गुड़गांव में 161, अंबाला में 15, पलवल व रोहतक में 13-13, कुरुक्षेत्र में 10, हिसार में 8, भिवानी में 7, पंचकूला व झज्जर में 6-6, फतेहाबाद में 5, यमुनानगर में 4, नूंह में 3, जींद, सिरसा, महेंद्रगढ़ व कैथल में 2-2 तथा पानीपत में एक संक्रमित मिला।

जबकि गुड़गांव में 104, फरीदाबाद में 37, पलवल में 26, अंबाला में 8, झज्जर, पानीपत व कुरुक्षेत्र में 4-4, हिसार, यमुनानगर व नूंह में 3-3 तथा फतेहाबाद व महेंद्रगढ़ में 2-2 मरीज ठीक होकर घर लौटे। इसके साथ ही कोरोना की जंग में गुरुग्राम में 6, रोहतक में 2 तथा पानीपत व झज्जर में 1-1 जिंदगी सांसें थमी। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 185722 पर पहुंच गया है, जिसमें 172678 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5836 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 4.01 फीसदी पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 41.66 फीसदी है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 8 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 7326 पर पहुंच गया है। कोरोना से 88 मौतों से मृत्युदर 1.22 फीसदी पर पहुंच गई है।

इन जिलों में हो चुकी है मौत
गुड़गांव में 31, फरीदाबाद में 28, सोनीपत में 6, रोहतक में 6, पानीपत में 5, अम्बाला में 3, जींद में 3, करनाल में 2, पलवल में 1, झज्जर में 1, हिसार में 1 

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 7208 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3294, फरीदाबाद में 1277, सोनीपत में 536, रोहतक में 300, पलवल में 198, झज्जर में 132, अंबाला में 183, करनाल में 128, नारनौल में 122, नूंह में 114, हिसार में 125, पानीपत में 94, भिवानी में 107, द में 71, रेवाड़ी में 76, सिरसा में 70, कुरुक्षेत्र में 76, फतेहाबाद में 65, कैथल में 59, पंचकूला में 54, चरखी-दादरी में 47 तथा यमुनानगर में 45 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 3003 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 1265, फरीदाबाद में 385, सोनीपत में 263, झज्जर में 104, रोहतक में 128, नूंह में 100, पानीपत में 65, पलवल में 105, अंबाला में 73, हिसार में 68, करनाल में 47, नारनौल में 87, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 50, भिवानी में 50, सिरसा में 42, कैथल में 30, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 31 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

Related posts

मां के लिव-इन पार्टनर ने, 3 साल के बच्चे को कुकर्म के बाद मार डाला; आरोपी गिरफ्तार

News Blast

लेडी कॉन्स्टेबल ने दिखाया रौब, बीच सड़क युवक से साफ कराई पैंट, फिर लगाया जोरदार थप्पड़

News Blast

काेरोनावायरस के कारण वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी ग्रोथ -6.8% रहेगी, प्रति व्यक्ति आय 5.4% गिरकर 1.43 लाख रुपए पर पहुंचने का अनुमान

News Blast

टिप्पणी दें