रीवा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में एक लेडी कॉन्स्टेबल ने बीच सड़क अपना रौब दिखाया. अमहिया थाना क्षेत्र के सिरमौर चौक के पास महिला कॉन्स्टेबल ने पहले युवक से पैंट साफ कराई. फिर उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Rewa Police Viral Video) में महिला पुलिसकर्मी युवक से अपने पैंट को साफ कराते हुए दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि बाइक हटाते हुए महिला पुलिसकर्मी के पैंट में कीचड़ लग गया था. इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल ने पहले तो युवक से अपना पैंट साफ कराया और जाते-जाते उसे एक तमाचा जड़ दिया.
दरअसल, होमगार्ड की महिला आरक्षक सिरमौर चौराहे के समीप से गुजर रही थी. तभी सिरमौर चौराहे के समीप खड़ी एक मोटरसाइकिल वाहन को युवक निकालने लगा. इस दौरान मोटरसाइकिल वाहन में लगा कीचड़ महिला आरक्षक के पैंट में लग गया. इससे महिला पुलिसकर्मी आग बबूला हो गई और उसने युवक को खरी-खोटी सुनाते हुए अपने पेंट साफ कराई. इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मी ने अपने पेंट साफ कराने के बाद युवक को जोरदार तमाचा जड़ दिया. अब इसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जांच की बात कही है.