May 7, 2024 : 10:27 PM
Breaking News
बिज़नेस

सुबह 292 अंक ऊपर खुला बीएसई, अब तक की ट्रेडिंग के दौरान 445 अंक तक ऊपर पहुंचा; आईटीआई लिमिटेड के शेयर में 10% का उछाल

  • शुक्रवार को बीएसई 177 अंक ऊपर 36,021 पर और निफ्टी 55 पॉइंट ऊपर 10,607 पर बंद हुआ था
  • शुक्रवार को अमेरिकी बाजार एसएंडपी 0.45% बढ़त के साथ 14 पॉइंट ऊपर 3,130 पर बंद हुआ था

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 11:26 AM IST

मुंबई. सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 292.04 अंक ऊपर और निफ्टी 116.5 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 445.53 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है। अभी बीएसई 429.34 अंक ऊपर 36,450.76 पर और निफ्टी 144.40 पॉइंट ऊपर 10,751.75 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 181.68 अंक ऊपर और निफ्टी 63.25 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 266.51 अंक तक और निफ्टी 79.6 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 177.72 अंक ऊपर 36,021.42 पर और निफ्टी 55.65 पॉइंट ऊपर 10,607.35 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
HDFC बैंक 3.20 %
इंडसइंड बैंक 3.14 %
फेडरल बैंक 2.55 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.06 %
RBL बैंक 1.87 %
बंधन बैंक 1.43 %
एक्सिस बैंक 1.32 %
सिटी यूनियन बैंक 1.13 %

अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 92.39 अंक ऊपर 25,827.40 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.00 फीसदी बढ़त के साथ 0.00 अंक ऊपर 10,207.60 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.45 फीसदी बढ़त के साथ 14.15 पॉइंट ऊपर 3,130.01 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 2.94 फीसदी बढ़त के साथ 92.78 अंक ऊपर 3,245.59 पर बंद हुआ था। हालांकि इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,97,836 हो गई है। इनमें 2,53,162 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 4,24,891 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 19,700 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11,556,641 हो चुकी है। इनमें 536,776 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 132,569 हो चुकी है।

11:24 AM बीएसई 429.34 अंक ऊपर 36,450.76 पर और निफ्टी 144.40 पॉइंट ऊपर 10,751.75 पर कारोबार कर रहा है।

10:08 AM बीएसई बैंकेक्स में शामिल सभी 10 बैंकों के शेयरों में बढ़त है; सबसे ज्यादा बढ़त HDFC बैंक के शेयरों में है।

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि जून के आखिर में उसके द्वारा दिए गए कुल कर्ज में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं डिपॉजिट में इस दौरान 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

09:36 AM बीएसई 30 में शामिल 25 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 5 में गिरावट है; इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 3.48% की बढ़त है।

09:32 AM बीएसई के 23 सेक्टर में से 22 में बढ़त और सिर्फ एक सेक्टर में गिरावट है।

09:28 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से सिर्फ एक में गिरावट है, अन्य सभी में बढ़त है।

09:25 AM इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (ITI) लिमिटेड के शेयर 10% बढ़त के साथ खुले।

09:15 AM बीएसई 310.29 अंक ऊपर 36,331.71 पर और निफ्टी 111.35 पॉइंट ऊपर 10,718.70 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त

Related posts

भारत कारोबार खत्म कर चीन को करीब 5.7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा सकता है, जबकि भारत को हो सकता है 1.37 लाख करोड़ का लॉस

News Blast

31 अक्टूबर के बाद नहीं मिलेगा 3 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी स्कीम का लाभ, अब तक 65% राशि के लोन को मंजूरी

News Blast

भारत के डिजिटल सर्विसेज टैक्स पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने जांच शुरू की

News Blast

टिप्पणी दें