May 16, 2024 : 7:12 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना मरीजों के लिए बनाया आक्सीजन से लैस वातानुकूलित क्वारेंटाइन सेंटर

  • सेंटर में 6बेड, 2ऑक्सीजन सीलेंडर, ऑक्सीजन मीटर, बीपी मशीन, शुगर मशीन के साथ इमरजेंसी में काम आने वाली दवाइयां रखी गईं

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 04:00 AM IST

नई दिल्ली. पश्चिम विहार के जीएच 17 के आरडब्ल्यू की ओर से की गई कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था से प्रेरणा लेते हुए दिल्ली के रेजीडेंट वेलफेयर एसोशिएशन, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियां संकट के समय आगे आने लगी है। वे कोरोना मरीजों के लिए अपने सोसाटियों, कालोनियों में ऑक्सीजन सुविधा से लैस क्वारिन्टाइन कम री-क्रीएशन सेंटर खोल अस्पतालों को आईना दिखा रही है। रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को न्यू सरस्वती को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी द्वारा तैयार वातानुकूलित ऑक्सीजन सुविधा से लैस क्वारेंटाइन कम री-क्रीएशन सेंटर का उद्घाटन किया। 

मौजूद है मेडिकल की सभी सुविधा 
सोसायटी में ही में कोरोना पेशेंट के लिए तैयार किए गए वातानुकूलित क्वारिन्टाइन कम रीक्रिएशन सेंटर में दो 6बेड, 2ऑक्सीजन सीलेंडर, ऑक्सीजन मीटर, बीपी मशीन, शुगर मशीन के साथ सभी प्रकार की इमरजेंसी में काम आने वाली दवाइयां रखी गई है। साथ में नहाने एवं शौचालय का भी पूरा प्रबंध किया गया है। गरम पानी के लिए भी बड़ी मशीन लगाई गई है। साफ सफाई का भी विशेष प्रबंध किया गया है। इसके साथ ही इस क्वारिन्टाइन कम रीक्रिएशन सेंटर खोलने का स्थानीय डीएम से भी अनुमति भी प्राप्त कर ली गई है। 

  • मुख्यमंत्री को चैनलों से प्रचार से फुर्सत नहीं है। दिल्ली के कोविड अस्पताल उसी को भर्ती करते हैं जिसके पास कोविड पॉजेटिव का रिपोर्ट होता है। कोविड की टेस्ट हो नहीं रही है। नॉन कोविड अस्पताल सिफारिश, हल्ला के बाद फ्लू सेंटर पर कोविड का टेस्ट कर लेती है पर भर्ती तब तक नहीं करती जब तक रिर्पोट नहीं आ जाती। मैं दिल्ली के सभी 1700 कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के आरडब्ल्यू से आह्वान करता हूं कि खुद क्वारिन्टाइन कम रीक्रिएशन सेंटर का अपने खर्च पर निमार्ण कर कोरोना संक्रमितों का जान जान बचाने के लिए आगे आए।  -विजेन्द्र गुप्ता, विधायक, रोहिणी

Related posts

सीएम की पहल:बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र

News Blast

UP Elections-उत्‍तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों के लिए नामांकन कल से, इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

News Blast

दिल्ली में होम आइसोलेशन की जगह सभी मरीज 5 दिन क्वारैंटाइन सेंटर में रहेंगे, केरल में 25 जून से विदेश से आने वालों का कोरोना टेस्ट होगा

News Blast

टिप्पणी दें