May 5, 2024 : 12:32 AM
Breaking News
Other

NEET 2021 काउंसलिंग मामला: FORDA ने खत्म की हड़ताल, काम पर लौटेंगे डॉक्टर

NEET 2021 की काउंसिलिंग में देरी को लेकर जारी फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन FORDA की हड़ताल खत्म हो गई है. FORDA के अध्यक्ष मनीष ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी है. उन्होंने कहा है कि हम आज दोपहर 12 बजे हड़ताल खत्म कर रहे हैं. हाल ही में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट के आरोप लगाए थे. FORDA ने 17 सितंबर से ही हड़ताल के दूसरे चरण की शुरुआत की थी.समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, डॉक्टर मनीष ने ज्वाइंट सीपी से मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘हमारी कल रात ज्वाइंट सीपी के साथ बैठक हुई. FIR को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज 12 बजे के बाद हम नीट 2021 की काउंसलिंग में देरी को लेकर जारी हड़ताल को खत्म कर देंगे.’ उन्होंने कहा कि पहले ही मरीज भुगत रहे हैं, कई सर्जरी टाली गई हैं. इस स्थिति को देखते हुए हड़ताल खत्म कर रहे हैं.भाषा के अनुसार, दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में गुरुवार को रोगियों की देखभाल प्रभावित हुई क्योंकि पिछले दो सप्ताह से नीट पीजी काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन और तेज कर दिया था. साथ ही रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपने कुछ साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग भी की. नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन को गुरुवार को 14 दिन हो गए थे.फोर्डा ने मंगलवार को प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया था क्योंकि उनके एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बीच हुई बैठक में कोई प्रगति नहीं हुई थी. फोर्डा के एक प्रतिनिधिमंडल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के बीच यहां निर्माण भवन में बैठक हुई थी, लेकिन डॉक्टरों की संस्था ने कहा था, ‘जवाब संतोषजनक नहीं था.’ मांडविया ने उनसे व्यापक जनहित में अपनी हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया था. दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर बुधवार सुबह सफदरजंग अस्पताल के परिसर में जमा हुए, जहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.

Related posts

iPhone 14 खरीदने वालों के लिए Good News! इस महीने Apple करेगा लॉन्च,

News Blast

धर्मो रक्षति रक्षितः – ब्राह्मण समाज मुम्बई

News Blast

पीएम मोदी ने सिडनी डायलॉग को किया संबोधित, क्रिप्टो करेंसी पर दिया ये बयान

News Blast

टिप्पणी दें