April 25, 2024 : 4:49 AM
Breaking News
Other

जबलपुर कोर्ट ने हथियार सहित संदिग्ध अवस्था में पाया जाना समाज के लिए खतरा

अदालत ने हथियार सहित पकड़े जाने को गम्भीर कृत्य माना। देशी पिस्टल सहित पकड़े गए युवक को जमानत नहीं दी। अपर सत्र न्यायाधीश लीला लोधी की अदालत ने देशी पिस्टल सहित पकड़े गए जबलपुर निवासी अभिलाष वानखेड़े की जमानत अर्जी निरस्त कर दी। राज्य की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि 10 दिसंबर, 2021 को दिन में 11 बजे बड़े जैन मंदिर के पास हनुमानताल, जबलपुर में तालाब के किनारे आरोपित अपने अन्य साथी के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठा था। वे दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। मौके पर आराेपित के कब्जे से कारतूस भरी देशी पिस्टल बरामद हुई। जबकि दूसरे आरोपित से चाकू मिला। लिहाजा, अपराध कायम कर लिया गया। इस तरह के खतरनाक इरादे वाले आरोपित को जमानत नहीं दी जानी चाहिए। इससे समाज में गलत संदेश जाएगा, साथ ही खतरा भी बना रहेगा।

Related posts

पेंशनर्स के लिए बड़ी अपडेट, विभाग ने जारी किया आदेश, इस तरह मिलेगा पेंशन-फैमिली पेंशन का लाभ

News Blast

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की याचिका में केंद्र सरकार ने खुद को पक्षकार बनाने की मांग की

News Blast

टीकाकरण : अब 100 करोड़ का लक्ष्य पूरा करने में जुटी सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा तैयारी

News Blast

टिप्पणी दें