May 14, 2024 : 10:15 PM
Breaking News
Other

भारत में ओमिक्रॉन के तीन नए केस, कुल मामलों की संख्या हुई 41

सोमवार को देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 41 हो गई है.

इनमें से दो मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं, वहीं एक केस गुजरात में सामने आया है, महाराष्ट्र में दोनों संक्रमित लोगों ने वैक्सीन की दोनों ख़ुराक़ ली थीं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की आज जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार,ओमिक्रॉन से संक्रमित दो नए मामले पाए गए हैं, जिनमें से एक लातूर से और एक पुणे से है.”

“दोनों मरीज़ों में कोई लक्षण नहीं है और उन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक़ ली हुई थीं.’’

विभाग ने बताया कि दोनों मरीज़ों ने दुबई की यात्रा की थी और उनके तीन करीबी संपर्कों का भी टेस्ट किया गया जो निगेटिव पाया गया है.

इससे एक दिन पहले केरल,आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का पहला मामला दर्ज किया गया.

ओमिक्रॉन के मामले अब महाराष्ट्र में 20, राजस्थान में 9, कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1, आंध्र प्रदेश में 1, दिल्ली में 2 और चंडीगढ़ में 1 हैं.

भारत में सबसे पहले बेंगलुरु में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए थेजहां भारतीय मूल के एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक और एक डॉक्टर सहित दो लोगों में इसका संक्रमण पाया गया था.

Related posts

मम्मी दौड़ा-दौड़ा के मारती है’, छोटी सी बच्ची ने टीचर से रोया दुखड़ा! लोगों को याद आया बचपन

News Blast

इस हिंदू लड़के ने की मोरक्को की मुस्लिम लड़की से शादी, कहा- न मैं धर्म बदलूंगा, न उसे बदलने दूंगा

News Blast

पिता बीच में ही छोड़कर चले गए, उनके सपने के लिए की मेहनत; कॉमर्स टॉपर हर्षिता की कहानी

News Blast

टिप्पणी दें