बचपन
क्यूट सी बच्ची का रोतलू अंदाज़ दिल को छू जाएगा.
एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो क्लासरूम में टीचर को रो-रोकर ऐसी बात बताती है कि आप मुस्कुरा देंगे. लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद किया है क्योंकि उन्हें बचपन याद आ गया.
मम्मी दौड़ा-दौड़ा के मारती है’
वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटी सी बच्ची दिखाई दे रही है. दो चोटी और एक क्यूट की काजल की बिंदी लगाए इस बच्ची के चेहरे पर मुस्कान नहीं बल्कि थोड़ा दुख दिख रहा है. बच्ची क्लासरूम में बैठी एक बच्ची टीचर के कुछ पूछने पर रोते हुए अपना दर्द बयां करती नजर आ रही है. बच्ची से टीचर पूछती है कि, मम्मी क्या करती हैं? टीचर की इस बात को सुनकर बच्ची की आंखों से बरबस ही आंसू टपक पड़ते हैं. बच्ची कहती है, ‘मारती हैं’ टीचर आगे पूछती है, ‘किसको’ ? इस पर बच्ची जवाब देती है, ‘मुझको.’ टीचर आगे पूछती है कि, ‘कैसे मारती हैं.’ इस पर रोती हुई बच्ची कहती है, ‘दौड़ा-दौड़ा के.’ बच्ची की ये बात सुनकर आप अपना दिल हार बैठेंगे.