January 14, 2025 : 5:24 AM
Breaking News
Other

मम्मी दौड़ा-दौड़ा के मारती है’, छोटी सी बच्ची ने टीचर से रोया दुखड़ा! लोगों को याद आया बचपन

बचपन

क्यूट सी बच्ची का रोतलू अंदाज़ दिल को छू जाएगा. (Credit- Instagram/raipur_boys_girl111)

क्यूट सी बच्ची का रोतलू अंदाज़ दिल को छू जाएगा.

एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो क्लासरूम में टीचर को रो-रोकर ऐसी बात बताती है कि आप मुस्कुरा देंगे. लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद किया है क्योंकि उन्हें बचपन याद आ गया.

मम्मी दौड़ा-दौड़ा के मारती है’
वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटी सी बच्ची दिखाई दे रही है. दो चोटी और एक क्यूट की काजल की बिंदी लगाए इस बच्ची के चेहरे पर मुस्कान नहीं बल्कि थोड़ा दुख दिख रहा है. बच्ची क्लासरूम में बैठी एक बच्ची टीचर के कुछ पूछने पर रोते हुए अपना दर्द बयां करती नजर आ रही है. बच्ची से टीचर पूछती है कि, मम्मी क्या करती हैं? टीचर की इस बात को सुनकर बच्ची की आंखों से बरबस ही आंसू टपक पड़ते हैं. बच्ची कहती है, ‘मारती हैं’ टीचर आगे पूछती है, ‘किसको’ ? इस पर बच्ची जवाब देती है, ‘मुझको.’ टीचर आगे पूछती है कि, ‘कैसे मारती हैं.’ इस पर रोती हुई बच्ची कहती है, ‘दौड़ा-दौड़ा के.’ बच्ची की ये बात सुनकर आप अपना दिल हार बैठेंगे.

Related posts

कोरोना के बिगड़ते हालात पर काबू के लिए केरल में स्मार्ट स्ट्रेटेजिक लॉकडाउन ज़रूरी : स्वास्थ्य मंत्रालय सूत्र

News Blast

कृष्णा नागर ने टोक्यो में जीता गोल्ड, जयपुर में जश्न

News Blast

हवा जहरीली; जारी हुआ निर्देश- घरों से बाहर न निकलें ये लोग!

News Blast

टिप्पणी दें