May 6, 2024 : 10:49 AM
Breaking News
MP UP ,CG ताज़ा खबर राज्य

हमारी मौत का जिम्मेदार…’ दीवार पर कोयले से सुसाइड नोट लिखकर किसान ने लगा ली फांसी

 

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक किसान ने दीवाल पर सुसाइड नोट लिख फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती रात 1:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ईशानगर थाना क्षेत्र के पचलोरन पुरवा में रहने वाले अशोक पांडे का अपने ही चाचा एवं चचेरे भाइयों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। मृतक अशोक पांडे के भाई महेंद्र का कहना है कि हमारी पैतृक जमीन पर चाचाओं का कब्जा था। आरोपी चाचा बालादीन पांडे ना तो जमीन पर खेती करने दे रहे थे और ना ही जमीन का बंटवारा कर रहे थे।

जमीन को लेकर रहता था परेशान
मृतक अशोक पांडे की तीन बेटियां एवं एक बेटा है। परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मृतक अशोक अपनी जमीन और खेती-बाड़ी को लेकर बेहद परेशान था। वह लगातार अपने परिवार के लोगों से इस बात का जिक्र भी कर रहा था। वह कहता था कि अगर जमीन नहीं मिली तो उसकी तीन बेटियों उसके बेटे एवं उसकी बुजुर्ग मां का क्या होगा। जमीन बंटवारे के लिए अशोक कई बार अपने चाचा के पास गया। हाथ-पैर भी जोड़े, लेकिन उसके चाचा ने उसकी कोई बात नहीं सुनी।

सुसाइड नोट में लिखी यह बात
आखिरकार परेशान होकर अशोक पांडे ने अपने मकान की छत पर बने कमरे में फांसी लगा ली। मरने से पहले अशोक पांडे छत की दीवाल पर कोयले से एक सुसाइड नोट भी लिख गया। इसमें उसने लिखा कि वह जमीन के विवाद के चलते फांसी लगाकर मर रहा है और उसकी मौत के जिम्मेदार उसके चाचा एवं उसके चचेरे भाई हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ईशानगर थाना प्रभारी कमल सिंह सेंगर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी कमल सिंह का कहना है कि मामला सुसाइड का है। मृतक ने दीवाल पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है। एफएसएल की टीम मौके पर है और फिंगरप्रिंट एक्सपर्टस को बुलाया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयानों के आधार पर की जाएगी|

Related posts

Corona: राजस्थान में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, 12वीं तक के स्कूल बंद, शादी में 50 लोगों की ही अनुमति

News Blast

भोपाल लोकायुक्त ने पकड़ा घूसखोर:बैरसिया में सब रजिस्ट्रार ने सर्विस प्रोवाइडर से 4 रजिस्ट्री के लिए मांगे थे 40 हजार रुपए, 35 हजार रु. लेते पकड़ाया

News Blast

Was getting treatment for stones for three years, due to expenses, the land was sold, hanged from the skylight and died | तीन साल से करा रहा था पथरी का इलाज, खर्च के चलते जमीन तक बिक गई, रोशनदान से लटककर दी जान

Admin

टिप्पणी दें