May 17, 2024 : 11:00 AM
Breaking News
MP UP ,CG

Was getting treatment for stones for three years, due to expenses, the land was sold, hanged from the skylight and died | तीन साल से करा रहा था पथरी का इलाज, खर्च के चलते जमीन तक बिक गई, रोशनदान से लटककर दी जान

[ad_1]

ललितपुर3 मिनट पहले

कॉपी लिंकललितपुर में बीमारी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या। - Dainik Bhaskar

ललितपुर में बीमारी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक युवक ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। वह तीन साल से पथरी का मरीज था। लगातार इलाज से भी उसको राहत नहीं मिली। उसके इलाज का खर्च इतना ज्यादा हो गया कि उसको अपनी जमीन बेचनी पड़ गई। तंग आकर बीती रात उसने कमरे के दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान खिड़की में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली है।

तीन सालों से पथरी से था पीड़ितमामला सौजना थाना क्षेत्र के गांव खटौरा का है। जहां का निवासी फूलचंद कुशवाहा(45) पिछले तीन सालों से पथरी से पीड़ित था। जिसका वह पिछले तीन सालों से झांसी व ललितपुर में इलाज करवा रहा था। इलाज में उसका काफी पैसा खर्च हो गया। यहां तक की उसे अपनी जमीन तक बेचनी पड़ गई। फिर भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया। जिससे तंग आकर उसने रविवार की रात 1 बजे अपने कमरे के दरवाजे के ऊपर रोशनदान खिड़की में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली है।

परिजनों ने रात को देखा शवदेर रात ही घर के व्यक्ति ने फूलचंद को खिड़की से लटका देखा और इसकी सूचना अन्य घरवालों को दी। जिसके बाद घर में चीखपुकार मच गई। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जिसका कारण बीमारी से उसका परेशान होना बताया जा रहा हैं। आगे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

विधानसभा इलाके में 21 सितंबर से लागू होगी धारा 144; सत्र शुरू होने से पहले स्पीकर ने कलेक्टर्स से मांगी विधायकों की कोरोना रिपोर्ट

News Blast

भोपाल की लड़की से ब्रिटिश नागरिक बनकर दोस्ती की, गिफ्ट भेजने के नाम पर 3 लाख रुपए लिए; आरोपी सिर्फ मिडिल स्कूल तक पढ़े-लिखे हैं

News Blast

1000 के आंकड़े के करीब: 45 नए संक्रमित मिले, 25 घर लौटे

News Blast

टिप्पणी दें