May 19, 2024 : 2:05 AM
Breaking News
Other

ओवल टेस्ट: पिच पर उमेश यादव की नक़ल करने वाला व्यक्ति गिरफ़्तार

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक व्यक्ति को स्टेडियम में घुसकर खिलाड़ी पर हमला करने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है.

उस व्यक्ति ने इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयर्सटो को धक्का दिया था. जार्वो नाम का यह व्यक्ति सुबह ही मैच के दौरान मैदान में घुस गया था और भारतीय गेंदबाज़ उमेश यादव की नक़ल करते हुए जॉनी बेयर्सटो को धक्का दिया था. अब जार्वो को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इसले पहले के दो टेस्ट मैचों में भी जार्वो ने ऐसी ही हरकत की थी.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है, ”पिच पर किसी भी तरह का अतिक्रमण अस्वीकार्य है. जहाँ भी खिलाड़ियों की सुरक्षा की बात आएगी हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.” जार्वो को दक्षिणी लंदन में एक पुलिस स्टेशन पर हिरासत में रखा गया है.

ये वाकया इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में हुआ. भारत के उमेश यादव गेंद डाल रहे थे कि तभी जार्वो पिच की ओर भागते हुए आए.

उनके बग़ल से निकलते हुए जार्वो ने गेंदबाज़ी करने के अंदाज़ में हाथ घुमाया. इस दौरान जार्वो ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जॉनी बेयर्सटो की धक्का भी दिया.

Related posts

iPhone 13 खरीदने वालों के लिए Good News! Apple करने जा रहा है अब ऐसा, सुन खुशी से झूम उठे फैन्स

News Blast

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकी हमला, 2 लोगों के गोली लगने की खबर

News Blast

श्रीनगर में मौसम का मजा लेने आ रहे पर्यटक, भयंकर ठंड से गर्म कपड़ों और कांगड़ी की माँग बढ़ी

News Blast

टिप्पणी दें