May 19, 2024 : 7:08 AM
Breaking News
Other

अमेरिकी CIA निर्देशक की तालिबान के शीर्ष नेताओं के साथ गुप्त वार्ता

वाशिंगटन , एजेंसी: अमेरिकी सीआईए की काबुल यात्रा ऐसे समय में हुई जब तालिबान अमेरिकी सैनिकों की वापसी को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। तालिबान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया है।

अफगानिस्तान में तालिबान के सख्त तेवर के बीच अमेरिकी सीआईए वार्ता के लिए काबुल गये थे। अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। वाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद किसी शीर्ष अमेरिकी अधिकारी की पहली यात्रा है। खास बात यह है कि यह यात्रा ऐसे समय पर हुई है जब तालिबानीयो ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी को लेकर सख्त रुख अपनाया हुआ है। तालिबान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 31 अगस्त की डेडलाइन दी है। तालिबान साफ कह चुका है कि जब तक एक भी अमेरिकी सैनिक यहां है सरकार गठन की कोई भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने तालिबान के इस डेडलाइन को गंभीरता से लिया है। इस वार्ता को इसी कड़ी से जोड़ा जा रहा है ।

Related posts

टीना डाबी करेंगी दोबारा शादी

News Blast

भोजशाला सरस्वती मंदिर, यहां नमाज रोकें… हाईकोर्ट ने याचिका पर केंद्र समेत 8 लोगों को दिया नोटिस, जानें क्या है विवाद

News Blast

जिलों की सीमाओं और शराब के अवैध वितरण पर रहेगी कड़ी निगरानी

News Blast

टिप्पणी दें