January 21, 2025 : 2:51 PM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय करीयर खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

टीना डाबी करेंगी दोबारा शादी

यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी दोबारा शादी करने जा रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर के साथ तस्वीर शेयर की है.

2016 बैच की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी जिनके साथ शादी कर रही हैं वो 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे हैं. वो टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े भी हैं.

महाराष्ट्र के प्रदीप गवांडे राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ”ये वो मुस्कान है, जो तुमने मुझे दी है.” साथ ही उन्होंने हैशटैग फियांसे लिखकर भी बताया है कि प्रदीप उनके मंगेतर हैं.

टीना और प्रदीप 22 अप्रैल को जयपुर के एक निजी होटल में शादी कर रहे हैं.

दलित समुदाय से आने वालीं टीना डाबी ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. वो यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद चर्चा में आई थीं.

हालांकि, इसके बाद उनकी पहली शादी भी सुर्खियों में छाई रही थी.

अतहर आमिर के साथ पहली शादी

टीना डाबी ने 2018 में आईएएस अतहर आमिर ख़ान से पहली शादी थी. 2015 में ही जहां टीना ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था वहीं अतहर आमिर दूसरे नंबर पर आए थे.

दोनों की शादी और प्रेम कहानी के मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खासे चर्चे हुए थे. उनकी शादी में नेता और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे. हालांकि, अंतरधार्मिक शादी होने के कारण उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा था.

हालांकि, 2021 में टीना और अतहर ने अलग होने का फ़ैसला कर लिया. दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक़ लिया था.

Related posts

विदाई: सेवानिवृत्त हुए न्यायाधीश नरीमन, सीजेआई बोले- खो रहा हूं न्यायिक संस्थान की रक्षा करने वाला एक शेर

News Blast

बॉडी में न कोई केमिकल था, न ही जहर मिला; मौत से पहले जोर-जबरदस्ती के निशान भी नहीं मिले

News Blast

आज का जीवन मंत्र: कुछ लोग सोचते हैं उनके घर में बेटा ही पैदा हो, बेटी नहीं; ये बहुत गलत सोच है

Admin

टिप्पणी दें