May 19, 2024 : 7:14 PM
Breaking News
MP UP ,CG

जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर की मंडला में हत्या:जुआ फंड़ विवाद में दो गुटों में 30 से 35 राउंड चली गोली में मारा गया बबलू पंडा, डेढ़ साल से मंडला में खेला रहा था जुआ

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Bablu Panda Was Killed In Two Groups In A Gambling Dispute, In 30 To 35 Rounds Of Bullets, Was Playing Gambling In Mandla For One And A Half Years

मंडला/जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बबलू पंडा की पहले गोली मारकर फिर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। - Dainik Bhaskar

बबलू पंडा की पहले गोली मारकर फिर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई।

जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश बबलू पंडा (51) की मंडला में दशमेश ढाबे के पास गुरुवार 12 अगस्त की रात 11 बजे के लगभग गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताते हैं कि आरोपियों और बबलू पंडा गैंग में 30 से 35 राउंड गोलियां चली हैं। आरोपियों ने बबलू पंडा को गोली मारने के बाद धारदार हथियार से गले पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। विवाद के दौरान आरोपी पक्ष के भी एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही जा रही है। देर रात घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद रही। एसपी मंडला यशपाल सिंह राजपूत भी पहुंचे थे।

बीजाडांडी टीआई राजेंद्र बर्मन के मुताबिक बदमाश बबलू पंडा की क्षेत्र के उदयपुरा स्थित दशमेश ढाबा में गोली मारकर हत्या की गई। हत्या करने वालों में बरेला जबलपुर निवासी राेहित सोनकर और उसके साथियों का नाम आया है। मंडला पुलिस दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि बबलू पंडा को चार गोलियां लगी हैं। हमला उस समय हुआ, जब बबलू पंडा अपने गुट के गुर्गों के साथ ढाबे में पहुंचा था। ढाबे में दोनों पक्ष से 35-40 राउंउ गोलियां चलाई गईं।

बबलू पंडा इस तरह दिखता था।

बबलू पंडा इस तरह दिखता था।

पार्टनर से बन गए जानी दुश्मन

बरेला निवासी रोहित सोनकर को गांजा तस्करी में जबलपुर पुलिस जेल भेज चुकी है। पिछले डेढ़ साल से वह बबलू पंडा के साथ पार्टनरशिप में बीजाडांडी के उदयपुरा जंगल में जुआ खिलवाने लगा। आरोपी ने लाखों रुपए कमाए। बबलू ने रोहित को गलत संगत में डाल दिए। शराब व अय्याशी में उसके लाखों रुपए खर्च हो गए। रोहित के हाथ खाली होने के बाद बबलू पंडा बीजाडांडी में अकेले जुआ खिलवाने लगा। उसने रोहित को अलग कर दिया।

बबलू पंडा का जुआ चल निकला था। बबलू पंडा के जुआ फड़ पर 35 से 40 लाख रुपए का दांव रोज लग रहा था। सात से आठ लाख रुपए सिर्फ नाल कटती थी। रोहित सोनकर ने भी जुआ फड़ चलाने की अनुमति मांगी, लेकिन उसे नहीं मिला। इसी के बाद से वह बबलू पंडा को रास्ते से हटाने की ठान चुका था।

जुआ खेलने 20% ब्याज पर देता था पैसा

बबलू पंडा व रोहित की गैंग में जबलपुर निवासी अमित तिवारी भाईजी का नाम सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि अधारताल थाना क्षेत्र निवासी अमित तिवारी जुआ फड़ में खिलाडि़यों को 20% ब्याज पर पैसे देता था। बबलू पंडा के साथ बीजाडांडी में वह भी जुआ फड़ में पार्टनर बन गया था।

अमित तिवारी जुआ फड़ के लिए खिलाडि़यों की भी व्यवस्था करता था। कुछ समय पहले बबलू पंडा की अमित से भी विवाद हो गया और उसने उसे भी अलग कर दिया। इसी मौके की ताक में बैठे रोहित सोनकर ने अमित को अपने पाले में कर लिया। बताया जाता है कि ढाबा में बबलू पंडा की हत्या के दौरान अमित तिवारी भी मौजूद था।

डेढ़ साल से आबाद था जुआ फड़, कई पार्टनर बदलते गए

बबलू पंडला जबलपुर-मंडला के बार्डर पर बीजाडांडी क्षेत्र के उदयपुरा जंगल में पिछले डेढ़ साल से जुआ खेला रहा था। जुआ फड़ ऐसे स्थान पर था कि एक बार भी वहां तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। उसके फड़ में जुआ खेलने नरसिंहपुर, मंडला सिवनी जबलपुर, उमरिया से जुआरी पहुंचते थे। नरसिंहपुर का शातिर जुआरी भाईलाल पटेल भी खिलाड़ियों को लेकर अक्सर उसकी फड़ पर जाता रहता था। नरसिंहपुर से पिछले दिनों चार लोग स्ट्रेचर पर लेकर एक जुआरी को पहुंचे थे।

जुआरी पैर से लाचार था, लेकिन जुआ का लत होने के चलते वह बड़े जुआ फड़ में जाया करता था। बबलू पंडा ने पूरी व्यवस्था बना रखी थी। बीजाडांडी सोयाबीन फैक्ट्री के पास जुआरियों के वाहन खड़े करा लिए जाते थे। दशमेश ढाबे के पास उसके आदमी दो वाहन से माैजूद रहते थे। आगे का सफर इन वाहनों में बैठ कर पूरी करना पड़ता था।

आकाश सोनकर सहित दो गिरफ्तार

बीजाडांडी पुलिस ने ब्योहारबाग जबलपुर निवासी आकाश सोनकर सहित दो लाेगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी भी घायल हैं। आकाश सोनकर की मां से बबलू पंडा के मधुर संबंध थे। आकाश सोनकर ब्यौहारबाग में पान का ठेला लगाता था।

रोहित सोनकर व अमित ने बबलू पंडा की हत्या की साजिश में आकाश को भी शामिल कर लिया था। इसी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया। एक आरोपी को गंभीर चोट आई है। उसे मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया जा रहा है। मंडला पुलिस शुक्रवार को इस मामले में खुलासा करेगी।

मोबाइल की सीडीआर से खुलेगा राज

सूत्रों के मुताबिक छह लाख माह की शर्त पर बबलू पंडा जुआ फड़ चला रहा था। कारोबार को बरकरार रखने के लिए वह लोगों को पैसे भी बांटता था। बताया जाता है कि वह हर माह मंडला में छह लाख रुपये देता था। जबलपुर में क्राइम ब्रांच के कुछ जवानों से उसकी नजदीकी सामने आ रही है। बबलू पंडा, उसके पार्टनर और जुड़े हुए लोगों के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जाए तो ये चेहरे बेनकाब हो जाएंगे। बीजाडांडी और मंडला पुलिस ने कभी इस जुआ फड़ को बंद कराने की कोशिश नहीं की।

छह साल पहले पत्नी की हत्या के समय इस तरह दिखता था बबलू पंडा।

छह साल पहले पत्नी की हत्या के समय इस तरह दिखता था बबलू पंडा।

जबलपुर में 29 अपराध तो सागर में भी आधा दर्जन प्रकरण है दर्ज

जबलपुर के बिलहरी निवासी बबलू पंडा गोराबाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। उसके ऊपर सिर्फ जबलपुर में कुल 29 अपराध हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण कर हत्या, फिरौती, अवैध वसूली, जुआ, लूट आदि के दर्ज थे। आरोपी के खिलाफ जबलपुर के अलावा सागर में भी आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं।

आरोपी के खिलाफ गोराबाजार पुलिस ने 10 दिसंबर 2020 को जिला बदर का प्रकरण जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया था। उसे थाने में हर 15 दिन में हाजिरी देने का आदेश जारी हुआ था। 11 जून 2021 को उसने गोराबाजार में आखिरी हाजिरी दी थी। जबलपुर में 2018 के बाद उसके खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था।

दासता पत्नी मंजू सोंधे की दिन दहाड़े कर दी थी हत्या।

दासता पत्नी मंजू सोंधे की दिन दहाड़े कर दी थी हत्या।

दिन दहाड़े दासता पत्नी को मार दी थी गोली

बबलू पंडा ने 16 मार्च 2015 में अपनी दासता पत्नी मंजू सोधे की तिलहरी क्षेत्र में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद वह फरार हो गया था। फरारी के दौरान ही आरोपी ने 4 मई 2015 को अपने साथी संजय रजक का बरेला क्षेत्र से अपहरण किया और गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद संजय की लाश को उमरिया कटनी के जंगल में फेंक दिया था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पायलट ने 9 सभाएं कीं, एक में भी सिंधिया पर नहीं बोले; सवाल उठने पर कहा- जो कहना है डंके की चोट पर कहता हूं, जो नहीं कहना वो जानता हूं

News Blast

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सड़क पर पड़ा था शव, कचरा उठाने वाली गाड़ी में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए

News Blast

इंदौर में टेंशन बढ़ाते आंकड़े: पहली बार आए 708 नए संक्रमित, 4 माैत, संकमण दर अप्रैल 2020 के बाद 18%, अस्पतालों में 63% बेड फुल, एक्टिव मरीज 5000 के करीब

Admin

टिप्पणी दें