May 13, 2024 : 8:57 AM
Breaking News
MP UP ,CG

पायलट ने 9 सभाएं कीं, एक में भी सिंधिया पर नहीं बोले; सवाल उठने पर कहा- जो कहना है डंके की चोट पर कहता हूं, जो नहीं कहना वो जानता हूं

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Jyotiraditya Scindia | Sachin Pilot On BJP MP Jyotiraditya Scindia Ahead Madhya Pradesh Gwalior Bypolls Campaigning 2020

भोपाल/ग्वालियर40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो मंगलवार सुबह ग्वालियर एयरपोर्ट की है, जब सिंधिया और पायलट मिले थे, इस मुलाकात के बाद दोनों नेता अपनी सभाओं में चले गए थे। सिंधिया ने बाद में कहा था कि मैंने मप्र में पायलट का स्वागत किया है। सिंधिया राजघराने की यही परंपरा रही है।

  • सचिन पायलट 27-28 अक्टूबर को ग्वालियर-चंबल के दौरे पर रहे, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में 9 सभाएं कीं
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मैं किसी को सलाह देने वाला कौन हो हूं, अपना करता हूं और कांग्रेसी अपना कर रहे

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दोस्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल में दो दिन कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कीं। चर्चा ये हो रही कि पायलट ने 9 सभाएं कीं, लेकिन उन्होंने एक बार भी सिंधिया का नाम नहीं लिया।

बुधवार को ग्वालियर में पत्रकारों ने जब इस पर सवाल उठाया तो उन्होंने इतना ही कहा- ‘मेरी मुलाकातें सबसे होंगी, लेकिन मैं मेरी पार्टी के लिए काम करने आया हूं और वो अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।’ इधर, जब सिंधिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मैं अपना काम कर रहा हूं और कांग्रेसी अपना। मैं किसी को सलाह देने वाला कौन हो हूं, जो मैं उन्हें दूंगा और जवाब तो मेरी भगवान जनता देगी।’

सचिन पायलट ने कहा- ‘जो खबरें मुझे नहीं हैं, वो आपको हैं। हकीकत ये है कि हर व्यक्ति स्वतंत्र है, अपना निर्णय करने के लिए। किस दल के लिए क्या काम करना है। मैं अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहा हूं और वो अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। जनता तय करेगी कि कौन सा उम्मीदवार जीतेगा और कौन सा हारेगा। एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात को लेकर पायलट बोले- मेरी मुलाकातें सबसे होंगी, लेकिन मैं मेरी पार्टी के लिए काम करने आया हूं और वो अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।’

किसानों पर गोली चली, व्यापमं स्कैम में हत्याएं हुईं, इनका जवाब भी नहीं मिला

कांग्रेस सिंधिया को गद्दार कहते नहीं थक रही है और आप सिंधिया का नाम तक नहीं ले रहे हैं। इस सवाल पर पायलट बोले- मुझे जो कहना था, उसे मैं डंके की चोट पर कहता हूं। जो नहीं कहना है, वो मैं जानता हूं। हम सिद्धांत और मुद्दों की राजनीति करते हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने 15 साल के शासनकाल में किसी बात का जवाब आज तक नहीं दिया। मंदसौर में किसानों पर गोली चलीं, व्यापमं स्कैम में कितनी हत्याएं हुईं, आत्महत्याएं हो रही हैं, बलात्कार हो रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं, इनका कोई जवाब आया है।

लेकिन, तोड़ने की राजनीति, विवाद और जाति-धर्म की राजनीति करेंगे। ग्वालियर में गुर्जर समाज ने पोस्टर लगाए थे कि सचिन जी का अपमान हुआ है, ऐसे अपमान के चलते हमारा समाज कैसे सहयोग करे। 36 कौम कांग्रेस को वोट डालेगी। इस चुनाव को जाति धर्म में बांटने की कोशिश न करें। जो सिद्धांत वादी लोग हैं वो कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे।

मंगलवार को एयरपोर्ट पर हुई थी मुलाकात

भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ग्वालियर में मुलाकात हुई थी। इसकी जानकारी सिंधिया ने खुद दी थी। उन्होंने कहा था कि अपने पूर्व सहयोगी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट से ग्वालियर में मुलाकात की। ‘उपचुनाव में प्रचार के लिए मध्य प्रदेश आने पर उनका स्वागत है।’ पायलट कांग्रेस के प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार सुबह को ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। सिंधिया भोपाल के लिए रवाना हो रहे थे और उसी समय पायलट ग्वालियर पहुंचे थे।

9 मार्च को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘मैं उनसे ग्वालियर में मिला और उनका स्वागत किया।’’ सिंधिया ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश में सबका स्वागत करने की परंपरा रही है, इसलिए उनका (पायलट) का यहां स्वागत है।’

दो दिन में पायलट ने 9 सभाएं कीं, एक बार भी सिंधिया पर नहीं बोले
पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने दो दिन में सिंधिया के प्रभाव वाले 9 विधानसभा सीटों पर चुनावी सभाएं कीं। उन्होंने शिवपुरी, मुरैना, भिंड और ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं कीं। दो दिन में एक बार भी वह ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कुछ नहीं बोले। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पायलट पर कुछ भी नहीं बोले हैं।

पायलट ने शिवपुरी जिले की करेरा, पोहरी, मुरैना की जौरा, ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व में चुनावी सभाएं कीं। इसके बाद बुधवार को उन्होंने मुरैना भिंड जिले की मेहगांव, गोहद, ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कीं।

Related posts

इंदौर में ओमिक्रान के 6 मरीज होने की आशंका, जांच के लिए दिल्ली भेजे हैं सैंपल

News Blast

कपास के खेत में उगा रखे थे गांजे के पौधे, पुलिस ने दबिश दी तो साढ़े तीन क्विंटल से ज्यादा गांजा मिला, बाजार में कीमत 29 लाख रुपए

News Blast

देश के दिल MP में 2 करोड़ टीके:16 जनवरी के बाद हर रोज एवरेज 1.22 लाख डोज लगे, 25% वैक्सीनेशन पिछले 7 दिन में ही

News Blast

टिप्पणी दें