May 5, 2024 : 6:41 AM
Breaking News
MP UP ,CG

माहौल भड़काने वालों की तलाश में रातभर दबिशें:दिल्ली पुलिस को है पिंकी चौधरी और उत्तम मलिक की तलाश, जंतर-मंतर पर मुस्लिमों को लेकर की थी भड़काऊ नारेबाजी

गाजियाबाद8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली पुलिस ने पिंकी चौधरी और उत्तम मलिक की तलाश में गाजियाबाद में पांच स्थानों पर दबिश दी है। - Dainik Bhaskar

दिल्ली पुलिस ने पिंकी चौधरी और उत्तम मलिक की तलाश में गाजियाबाद में पांच स्थानों पर दबिश दी है।

दिल्ली में जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के मामले में पुलिस को हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी और कार्यकर्ता उत्तम मलिक की तलाश है। दोनों की तलाश में दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात गाजियाबाद में करीब पांच स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह मौजूद नहीं मिले।

गाजियाबाद के रहने वाले हैं दोनों युवक

क्विट इंडिया मूवमेंट की एनिवर्सरी पर 8 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक कार्यक्रम हुआ। इसमें मुस्लिमों को लेकर भड़काऊ नारेबाजी की गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक मुकदमा दर्ज करते हुए भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। भड़काऊ नारेबाजी करने में प्रमुख रूप से हिन्दू रक्षा दल के रास्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी व कार्यकर्ता उत्तम मलिक का नाम सामने आया है।

पिंकी ने ली है भड़काऊ नारेबाजी की जिम्मेदारी

पिंकी चौधरी गाजियाबाद में साहिबाबाद और उत्तम मलिक गाजियाबाद में लिंक रोड स्थित झंडापुर का रहने वाला है। 10 अगस्त को कई टीवी चैनलों पर हुए डिबेट में पिंकी चौधरी ने भड़काऊ नारेबाजी की खुलेआम जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

दिल्ली पुलिस ने पांच स्थानों पर दी दबिश

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पिंकी और उत्तम की तलाश में बुधवार रात गाजियाबाद के पांच ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन दोनों हाथ नहीं आए। पिंकी के साहिबाबाद में कार्यालय की भी तलाशी ली गई। जो लोग पिंकी के संपर्क में हैं, उन्हें भी ट्रैस किया गया है। इधर, खुफिया एजेंसियां भी दोनों पर नजर रखे हुए हैं। इधर, गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने दोनों युवकों के बारे में उनसे कोई संपर्क नहीं किया है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कोरोना से ऐसे में कैसे जीतेंगे जंग: वार्ड क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से कांग्रेसियों ने दी इस्तीफे की चेतावनी, कहा – बलात्कारियों और अपराधियों को बना दिया कमेटी का सदस्य

Admin

Swatantra Dev Singh Ayodhya Latest News Updates । BJP State President On SP And BSP In Ayodhya Uttar Pradesh | BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- SP और BSP शासन में कुछ लोग AK-47 लेकर चलते थे, उन्हीं पर चल रहा बुलडोजर

Admin

BJP will focus only on nationalism and emotional issues; Like ‘Bengali Asmita’ strategy will be made keeping Ram temple at center | ‘बंगाली अस्मिता’ की तरह राष्ट्रवाद और भावनात्मक मुद्दों पर ही फोकस करेगी BJP, राम मंदिर को केंद्र में रखकर ही तैयार होगा चुनावी अभियान

Admin

टिप्पणी दें