May 5, 2024 : 12:16 AM
Breaking News
MP UP ,CG

फायरमैन के जज्बे को सलाम!:मां के रिटायरमेंट की पार्टी में जबलपुर से ग्वालियर आया था, सड़क पर जलती कार देख दौड़कर अग्निशामक ढूंढा और बुझा दी आग

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • A Car Running On The Road Caught Fire And The Petrol Pump Was In Front, Jabalpur Fire Brigade Employee Extinguished The Fire In Gwalior, Saved Many Lives

ग्वालियरएक घंटा पहले

मां के रिटायरमेंट की पार्टी के लिए ग्वालियर से जबलपुर से आए फायर ब्रिगेड कर्मचारी ने न सिर्फ कार की आग को बुझाया, बल्कि बड़ा हादसा होने से भी बचा लिया। ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर शुक्रवार देर रात चलती कार ने आग पकड़ ली। जबलपुर फायर ब्रिगेड में पोस्टेड सत्यम जायसवाल ने अपना फर्ज निभाते हुए तत्काल अग्निशामक यंत्र ढूंढा और आग बुझा दी। यदि आग नहीं बुझती तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि पास में ही पेट्रोल पंप था।

यह था घटनाक्रम
ग्वालियर के आनंद श्रीवास्तव, परिवार के साथ कार (MP07CF-1928) से डीडी मॉल की ओर से फूलबाग होते हुए पड़ाव की ओर जा रहे थे। वह फूलबाग पहुंचे, तभी कार ने आग पकड़ ली। आनंद ने वहीं कार को रोक परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके कुछ देर बाद ही कार लपटों से घिर गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसी वक्त जबलपुर नगर निगम फायर ब्रिगेड कर्मचारी सत्यम वहां से गुजरे। सत्यम ने जैसे ही कार को जलते देखा- वह नजदीकी कार शोरूम और पेट्रोल पंप से अग्निशामक यंत्र (फायर एक्सटिंगिशर) लेकर आए और समय रहते आग पर काबू पा लिया। अगर कार में ब्लास्ट होता तो पास ही पेट्रोल पंप और कार शोरूम था, ऐसे में बड़े हादसे की आशंका थी। जब तक फायर ब्रिगेड आई, तब तक सत्यम कार की आग को बुझा चुके थे।

आग बुझाते हुए सत्यम जायसवाल।

आग बुझाते हुए सत्यम जायसवाल।

आग बुझाना मेरी जिम्मेदारी है
सत्यम का कहना है कि वह मम्मी की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे थे। रास्ते में कार जलती देखी तो खुद को रोक नहीं पाया। मेरी जिम्मेदारी है कि आग को बुझाया जाए, वही काम मैंने किया।

सत्यम जायसवाल।

सत्यम जायसवाल।

खबरें और भी हैं…

Related posts

ठग भी निकली लेडी तस्कर:भाेपाल के सचिवालय में नौकरी दिलाने का नाम पर मुरैना के युवक से 10 लाख रुपए ठगे, पकड़ाए जाने के बाद पुलिस से शिकायत

News Blast

शिवराज का कांग्रेस पर कटाक्ष; कहा- ‘हाथ’ पूरी तरह ‘सैनीटाइज’ कर ‘साफ’ कर देना है, कांग्रेस ने कहा- ये चुनाव आयोग का अपमान, केस दर्ज होना चाहिए

News Blast

जल्दबाजी ने ले ली जान!:टीकमगढ़ में हाईवे पर जाम होने से ड्राइवर ने लिया शॉर्टकट, बिजली के तारों से टकराई बस; जिंदा जली महिला यात्री, 5 अन्य झुलसे

News Blast

टिप्पणी दें