May 21, 2024 : 9:47 AM
Breaking News
MP UP ,CG

ठग भी निकली लेडी तस्कर:भाेपाल के सचिवालय में नौकरी दिलाने का नाम पर मुरैना के युवक से 10 लाख रुपए ठगे, पकड़ाए जाने के बाद पुलिस से शिकायत

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • The Matter Of Stopping The Order Of Fake Job Came Before The Police, Cheated Of 10 Lakhs In The Name Of Getting A Job In The Secretariat Of Bhopal

भिंड12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपी कुसुम भदौरिया। - Dainik Bhaskar

आरोपी कुसुम भदौरिया।

शनिवार को पकड़ी गई लेडी तस्कर से अभी पुलिस खास सबूत हासिल नहीं कर सकी है। पुलिस आरोपी महिला से सेना को दिए जाने वाले इंसास के करतूत को लेकर पूछताछ कर रही है। परंतु आरोपी महिला जुबान नहीं खोल रही है। हालांकि महिला के खिलाफ फर्जी नियुक्त दिलाने का मामला पुलिस के पास आ गया है। महिला ने मुरैना के एक युवक से भोपाल में स्थित सचिवालय में फर्जी नौकरी दिलाने के लिए ठगी की है।

महिला थाना पुलिस ने दबिश देकर यदुनाथ नगर में रहने वाली कुसुम भदौरिया को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पकड़ी गई महिला से पुलिस कारतूसों के बारे में पूछ रही है। आरोपित महिला इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इधर, खुलासा हुआ है कि महिला द्वारा अब तक कई लोगों से ठगी की जा चुकी है। उसने मुरैना निवासी देवेंद्र शर्मा से दस लाख रुपए की ठगी करके सचिवालय में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। उक्त युवक से 10 लाख रुपए लिए फिर फर्जी तरीके से काउंसिलिंग कराई और फर्जी आदेश थमाया। युवक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस पूछताछ कर रही परंतु महिला इस मामले को भी नकार रही है।

पति करता गार्ड की नौकरी, बेटा हवाला कारोबारी!

डीएसपी पूनम थापा के मुताबिक आरोपी कुसुम भदौरिया के तार भोपाल तक जुड़े हैं। उसका परिवार भाेपाल में निवास करता है। महिला का पति गार्ड की नौकरी करता है। वहीं बेटा, हवाला का कारोबार भी करता है। यह महिला स्वयं को पत्रकार बताती है। भोपाल में कई बड़े अफसरों के बीच उठना-बैठना व घनिष्ठता है। बताया जाता है कि बीते दिनों महिला की बेटी एक अनैतिक कार्य में लिप्त होने पर पकड़ी भी जा चुकी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

फिर नाजुक हुई कल्याण सिंह की हालत:डॉक्टरों ने सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर वेंटिलेटर पर रखा, ICU मेडिकल टीम कर रही मॉनिटरिंग; परिजनों को पीजीआई बुलाया गया

News Blast

बसपा ने 10 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की; सांवेर में सिलावट और गुड्डू के खिलाफ मैदान में होंगे विक्रांत सिंह गहलोत

News Blast

12 हजार का फोन रखते हैं योगी, रिवाल्वर और राइफल के हैं मालिक, नहीं है कोई जमीन, मकान और गाड़ी

News Blast

टिप्पणी दें