May 12, 2024 : 11:56 AM
Breaking News
MP UP ,CG

भिंड जेल की दीवार गिरी, 21 कैदी दबे:सुबह प्लास्टर गिरने लगा तो कैदियों को बाहर निकालते समय हुआ हादसा; दो बैरकों के 21 कैदी घायल, 2 गंभीर

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Rain Water Was Coming In Barricades For Two Days, Prisoners Had Complained, Wall Fell At 5 Am, 22 Prisoners Injured, 2 In Critical Condition

भिंड4 घंटे पहले

जेल की बैरक की गिरी दीवार।

भिंड में शनिवार सुबह करीब 5 बजे उपजेल के बैरक 2 और 7 की दीवार अचानक गिर गई। मलबे में 21 कैदी दब गए, जिन्हें दूसरे कैदियों की मदद से जेल प्रशासन ने निकाला। सभी को चोटें आई हैं। इसमें से दो की हालत गंभीर है। एक को ग्वालियर रेफर किया है। घटना के बाद उपजेल से 234 कैदियों को ग्वालियर जेल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

सुबह प्लास्टर गिरने की सूचना प्रहरियों ने जेलर को दी। कैदियों ने बताया कि बारिश की वजह से लगातार आ रहे पानी से पुरानी दीवार गिर सकती है। जेल प्रशासन कैदियों को बाहर निकाले जाने के लिए बैरक खोलने लगा, तभी दोनों बैरकों की बारी-बारी से दीवार ढह गई। इसके बाद जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को जेल प्रबंधन की ओर से सूचना की गई और एम्बुलेंस बुलाई गई।

घायल कैदियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यह सूचना पर जेल बंद बंदियों के परिजन भी पहले जेल और फिर अस्पताल पहुंचे। जेल की दीवार गिरने की जानकारी पर भिंड कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार एस और एसपी मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

दीवार गिरने के बाद जिला अस्पताल में घायल को ले जाते हुए।

दीवार गिरने के बाद जिला अस्पताल में घायल को ले जाते हुए।

जेल में क्षमता से अधिक कैदी बंद

यह जेल का निर्माण 1958 में हुआ था। तत्कालीन समय में जेल में 172 कैदी रखे जाने की व्यवस्था थी। अब इस दो मंजिला उपजेल के छोटे-छोटे बैरक में 50 से 60 कैदी रखे जा रहे हैं। वर्तमान में 256 कैदी बंद हैं।

पत्र लिखकर पहले ही सूचित कर चुका हूं

भिंड उपजेल के जेलर ओपी पांडेय ने बताया कि मैंने जेल की दीवार में पानी का रिसाव को लेकर लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है। दीवार पानी के रिसाव के कारण गिरी है। समय रहते कैदियों को बाहर निकाला गया। 21 बंदी घायल हुए हैं।

पूरी घटना की जांच कराई जाएगी

भिंड के कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार एस ने बताया कि जेल की दीवार गिरने से बंदी घायल हुए। इस घटना की जांच कराई जाएगी। फिलहाल सभी घायल को उचित उपचार का प्रबंधन किया जा रहा है।

दीवार गिरने के बाद जिला अस्पताल पर मौजूद जिला प्रशासन के अफसर।

दीवार गिरने के बाद जिला अस्पताल पर मौजूद जिला प्रशासन के अफसर।

यह हुए घायल

  • घनश्याम बौहरे पुत्र रामकरन निवासी गोविंद नगर
  • केशव शिवहरे पुत्र रामभरोसे निवासी गोविंद नगर
  • ओम प्रकाश परमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी अम्बाह
  • गुड्‌डू उर्फ किशन कांत पुत्र कैलाश नारायण निवासी दबोहा
  • मोनू सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी शिवाजी नगर ग्राम पचेरा
  • अर्जुन राजावत पुत्र भूप सिंह निवासी इटावा
  • राजीव ओझा पुत्र अजय निवासी बीटीआई रोड भिंड
  • आकाश जाटव पुत्र राकेश जाटव निवासी गिरधारी का पुरा अजीतमल औरैया
  • बॉवी पुत्र भागीरथ जाटव निवासी रतनपुरा गडि़या जिला औरया।
  • दिलीप यादव पुत्र जयवीर यादव निवासी गीता भवन चौराहा भिंड
  • राहुल पुत्र संजीव सिंह तोमर निवासी नवादा भिंड
  • रमेश सोनी पुत्र श्री रामशंकर सोनी निवासी हनुमान बजरिया
  • बंटू भदौरिया पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी बिजपुरी भिंड
  • महिपत सिंह पुत्र शिवराज सिंह राजावत निवासी पुलावली थाना उमरी
  • छोटू रावत पुत्र पंचम निवासी पुरानी बस्ती भिलवार
  • दशरथ पुत्र रामप्रकाश सिंह निवासी रिछौली भिंड
  • रोहित पुत्र ब्रजेंद्र सिंह निवासी खड़ेरी का पुरा भिंड
  • उदय पुत्र कप्तान सिंह निवासी भिंड
  • शिवराज पुत्र हरेद्र राजावत पुलावली
  • रामौतार पुत्र विद्याराम जाटव निवासी भिंड
घायल कैदियों के परिजनों की भीड़।

घायल कैदियों के परिजनों की भीड़।

खबरें और भी हैं…

Related posts

तिरंगा छपे जूते बेचने पर Amazon सेलर पर भोपाल में FIR, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- एक्शन होगा

News Blast

इंदौर में बच्चाें का होगा सीरो सर्वे:इंदौर में 18 साल से कम उम्र के बच्चों में जांचेंगे एंटीबॉडी, 40 टीमें लेंगी सैंपल

News Blast

बाइक सवार दो भाइयों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत, एक की अगले माह तय थी शादी

News Blast

टिप्पणी दें