May 1, 2024 : 7:45 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड:ऐशबाग थाने के ASI, सिपाही और हवलदार तक ने सटोरियों से रुपए लिए थे; सबके रेट तय थे, SI जांच के दायरे में

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Even The ASI, Constable And Constable Of Aishbagh Police Station Had Taken Money From Bookies; Most Rates Were Fixed, SI Under Investigation

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिसकर्मियों के खिलाफ DIG से शिकायत की गई थी। SP साउथ ने जांच के बाद 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। -प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

पुलिसकर्मियों के खिलाफ DIG से शिकायत की गई थी। SP साउथ ने जांच के बाद 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। -प्रतीकात्मक फोटो।

भोपाल में एक ASI समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। ऐशबाग थाने के इन पुलिसकर्मियों पर सटोरियों से रुपए लेने के आरोप लगे थे, जिसकी शिकायत DIG इरशाद वली से की गई थी। जांच के बाद शुक्रवार देर रात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। पुलिसकर्मियों ने 800 से लेकर 1500 रुपए तक लिए थे। इस मामले में थाना प्रभारी भी जांच के दायरे में हैं।

जानकारी के मुताबिक, 26 साल के शाहरूख हसन नाम के एक युवक ने SI नीलेश अवस्थी समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की थी। हसन का कहना था कि पुलिस की निगरानी में जुआ और सट्‌टा चल रहा है। हसन ने बताया कि पुलिसकर्मियों का रेट तय था। हसन ने ASI जयप्रकाश पांडे पर 1500 रुपए, हवलदार संपूर्ण आनंद और आरक्षक कुलदीप पर 1000-1000 रुपए के अलावा आरक्षक अरविंद वर्मा, अतुल, चंदू रघुवंशी और राकेश ठाकुर पर 800-800 रुपए लेने के आरोप लगाए।

हसन ने बताया कि पुलिसकर्मी लगातार उससे रुपए मांगते थे। इसके अलावा कॉन्स्टेबल गजराज थाना प्रभारी के ड्राइवर इकबाल खान को भी रुपए देने का दबाव बना रहा था। जांच के बाद शुक्रवार रात ASI जयप्रकाश पांडे, आरक्षक अतुल रैकवार, अरविंद वर्मा, चंदू रघुवंशी, कुलदीप, राकेश ठाकुर और गजराज को सस्पेंड कर दिया गया।

खबरें और भी हैं…

Related posts

शादी का झांसा देकर विवाहिता से रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म

News Blast

ये गाय खरीदना तेरे बस की बात नहीं, इस ताने से खफा हो गाय मालिक को मार डाला, हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार

News Blast

भोपाल में पूर्व पार्षद शाबिस्ता जकी समेत 26 अन्य साथियों पर एफआईआर; सरकारी कार्य में बाधा और निगम कर्मियों को धमकाने का आरोप

News Blast

टिप्पणी दें