विवाहिता ने हजीरा थाने में मंगलवार को जितेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। आरोपित उसका रिश्तेदार लगता है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति से झगड़ा होने के बाद वह मायके आ गई। इसका पता उसके रिश्तेदार जितेंद्र को लग गया। आरोपित उससे सहानुभूति पूर्वक बात करने लगा और पति के संबंध में बात करने लगा।
आरोपित ने उसे भरोसा दिलाया कि अगर वह पति से तलाक ले लेगी तो वह उससे शादी कर लेगा। आरोपित ने उसे लाकडाउन के दौरान धर्मकांटे के पास स्थित एक गोदाम में बुलाकर उसके साथ गलत काम किया। उसके बाद वह शादी करने का झांसा देता रहा। आरोपित के बुलाने पर उससे मिलने से इंकार करने पर आरोपित स्वजन को सबकुछ बताने की धमकी देने लगा। आरोपित की बात पर भरोसा कर उसने पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट में आवेदन भी दे दिया। अब आरोपित शादी करने से मुकर गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही।