May 7, 2024 : 12:17 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

अगस्त में लॉन्च होने वाले फोन:सैमसंग, मोटोरोला से इनफिनिक्स तक, अगले महीने लॉन्च होंगे ये 4 स्मार्टफोन; इनमें बजट फोन भी शामिल

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Upcoming Smartphone Launches In India August 2021; Price With Specifications

नई दिल्ली39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अगस्त महीना नेक्स्ट जनरेशन वाले प्रीमियम स्मार्टफोन का हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सैमसंग इसी महीने फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने वाला है। यही नहीं अगस्त महीने में ही बजट फोन इनफिनिक्स स्मार्ट 5A की लॉन्चिंग भी होगी। साथ ही मोटोरोला एज 20 जैसे प्रीमियम फोन के लॉन्चिंग की उम्मीद है।

देखते हैं अगस्त में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन और उनके एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

​​​​​​​1. मोटोरोला एज 20
यह फोन यूरोप में लॉन्च हो चुका है। अगस्त के पहले हफ्ते में यह फोन भारत में लॉन्च हो सकता है। बात कीमत की करें तो इसके (8GB+128GB) वैरिएंट की कीमत 499.99 यूरो (करीब 44,100 रुपए) और (12GB+256GB) वैरिएंट की कीमत 699.99 यूरो (करीब 61,800 रुपए) है। इसे मोटोरोला का प्रीमीयम फोन कह सकते हैं। फोन में बैटरी 4500mAh की मिलेगी।

2. सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3
इसका डिस्प्ले पिछले मॉडल से छोटा होगा। स्क्रीन खुलने के बाद 7.5 इंच की हो जाएगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। आर्मर फ्रेम आने से फोन ज्यादा मजबूत होगा। इसके साथ S-पेन सपोर्ट मिल सकता है। माना जा रहा है कि इसे 3 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है।

3. सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3
ये 11 अगस्त को सैमसंग के इवेंट में 11 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। इसमें प्राइमरी डिस्प्ले 6.9 इंच और 1.9 इंच का सेकंडरी डिस्प्ले होगा। फोन की कीमत करीब 1.50 लाख रुपए हो सकती है।

4.इनफिनिक्स स्मार्ट 5A
इस फोन में 6.52 इंच डिस्प्ले मिलेगा। मीडिया टेक हीलियो G25 SoC का प्रोसेसर मिलेगा। 13MP+2MP रियर कैमरा मिल सकता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Best Device for Data: आपके कीमती डेटा को सुरक्षित रखने वाले ये हैं बेस्ट डिवाइस, जानें प्राइस और फीचर्स

News Blast

5G के लिए तैयार यूजर्स: सर्विस लॉन्चिंग के पहले ही साल में 4 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हो जाएंगे, ज्यादातर यूजर्स चाहते हैं हाई स्पीड इंटरनेट

Admin

बॉडी का तापमान बताएगा फोन: आईटेल के इस फोन में टेम्प्रेचर सेंसर दिया; हिंदी-अंग्रेजी और देश की 6 भाषाओं में कॉल, मैसेज के बारे में बताएगा

Admin

टिप्पणी दें