May 17, 2024 : 6:45 AM
Breaking News
MP UP ,CG

In the search of the three, more than 250 different banks’ ATMs and five lakh rupees were recovered, five lakh were blown from the ATM in a few hours | तीनों की तलाशी में 250 से ज्यादा अलग-अलग बैंकों के एटीएम और 6 लाख रुपए बरामद, चंद घंटे में एटीएम से उड़ाए थे छह लाख

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshKanpurIn The Search Of The Three, More Than 250 Different Banks’ ATMs And Five Lakh Rupees Were Recovered, Five Lakh Were Blown From The ATM In A Few Hours

कानपुर8 मिनट पहले

कॉपी लिंकफाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

क्राइमब्रांच और नौबस्ता पुलिस के हाथ शनिवार को तीन अंतरराज्यीय एटीएम हैकरों को रंगे हाथों दबोच लिया। शातिरों के पास से 250 से ज्यादा एटीएम और करीब 6 लाख रुपए कैश मिला है। जांच में पता चला कि शातिरों ने चंद घंटे में अलग-अलग बैंकों के एटीएम को हैंग करके छह लाख रुपए उड़ाए थे। पुलिस तीनों एटीएम हैकरों को दबोचकर पूछताछ कर पूरे गिरोह का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।एटीएम हैंग कर निकाल लेते थे कैश, अकाउंट से नहीं कटती रकमएटीएम हैकरों के पीछे काफी समय से क्राइम ब्रांच और नौबस्ता पुलिस काम कर रही थी। शनिवार सुबह मोबाइल लोकेशन के आधार पर नौबस्ता थाना प्रभारी सतीश सिंह, उस्मानपुर चौकी इंचार्ज सुभाष यादव और क्राइम ब्रांच के एसआई आसिफ ने टीम के साथ घेराबंदी करके नौबस्ता के एक एटीएम से जालौन निवासी तीनों अंतरराज्यीय एटीएम हैकरों को दबोच लिया। तीनों की तलाशी ली गई तो 250 से ज्यादा एटीएम बरामद हुए। इतना ही नहीं 6 लाख रुपए भी बरामद हुआ। जो तीनों ने एटीएम को हैंग करके चंद घंटों में ही निकाला था। तीनों को गिरफ़्तार करने के बाद नौबस्ता पुलिस और क्राइमब्रांच पूछताछ कर एटीएम से कैश उड़ाने का तरीका क्या है…?, इतने एटीएम कहां से आए…? एटीएम हैकर गिरोह का सरगना कौन है और कौन-कौन शामिल है…? समेत अन्य जानकारी जुटा रही है। जल्द ही कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एटीएम हैकरों के पूरे गिरोह का खुलासा करेंगे।एटीएम हैकरों का गढ़ बन गया है कानपुरएटीएम हैकरों की गिरफ्तारी का यह कोई पहला मामला नहीं है। कानपुर का चकेरी, महाराजपुर, सचेंडी समेत आधा दर्जन इलाके एटीएम हैकरों के गढ़ हैं। यहां के एटीएम हैकर पूरे देश में फैले हैं। इन इलाकों के एटीएम हैकर पूरे देश में हजारों एटीएम का कैश उड़ा चुके हैं। एक-दो नहीं पूरा का पूरा गांव एटीएम हैकिंग का काम करता है। कानपुर पुलिस अब तक सैकड़ों एटीएम हैकरों की गिरफ्तारी करके जेल भेज चुकी है, लेकिन एटीएम हैकिंग में तीन साल से कम सजा होने के चलते जमानत मिलते ही फिर से एटीएम हैकिंग शुरू कर देते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

सावन में सागर पर मानसून मेहरबान: सुबह से जिले में रुक-रुककर रिमझिम बारिश जारी, सागर में अब तक 336.3 MM तो केसली में सबसे ज्यादा 737 MM हुई बारिश

Admin

जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर की मंडला में हत्या:जुआ फंड़ विवाद में दो गुटों में 30 से 35 राउंड चली गोली में मारा गया बबलू पंडा, डेढ़ साल से मंडला में खेला रहा था जुआ

News Blast

कजलास में नाली नहीं बनने से दुकानों में आने-जाने में दिक्कत

News Blast

टिप्पणी दें