May 14, 2024 : 2:14 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

5G के लिए तैयार यूजर्स: सर्विस लॉन्चिंग के पहले ही साल में 4 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हो जाएंगे, ज्यादातर यूजर्स चाहते हैं हाई स्पीड इंटरनेट

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक मिनट पहले

कॉपी लिंक

लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियों का फोकस अब 5G हैंडसेट तैयार करने पर है। देश में भी अब धड़ल्ले से 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं। हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं कि 5G सर्विस कब तक लॉन्च होगी। इस बीच एरिक्सन कंज्यूमर लैब ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 5G लॉन्चिंग के पहले ही साल में इसके 4 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हो जाएंगे।

ये भारत में 67% यूजर्स के साथ अपग्रेड करने के इरादे में सबसे बड़ी वृद्धि है, जो एक बार उपलब्ध होने के बाद 5G लेने का इरादा व्यक्त करता है। 5G आने से ऐसे स्मार्टफोन की डिमांड कई गुना बढ़ेगी। रिपोर्ट में बताया कि कैसे 5G पहले से ही नए यूजर्स के बिहेवियर को ट्रिगर करना शुरू कर रहा है।

उपभोक्ता की दिलचस्पी से मिलेगा फायदाएरिक्सन इंडिया के हेड और नेटवर्क सॉल्यूशंस हेड (एरिक्सन साउथ ईस्ट एशिया, ओशिनिया और भारत), नितिन बंसल ने कहा कि यह देखते हुए कि इंडियन सर्विस प्रोवाइडर 5G की तैयारी कर रहे हैं। इसके अध्ययन से पता चलता है कि 5G के प्रति कुछ कंज्यूमर की एक्सपेक्टेशन को बढ़ाता है। जो उन्हें 5G अपनाने और उपभोक्ता अपेक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा।”

क्वाउड गेमिंग पर ज्यादा एक्टिव 5G यूजर्सवाई-फाई का उपयोग कम करने के अलावा, शुरुआती 5G यूजर्स 4G यूजर्स की तुलना में प्रति सप्ताह क्लाउड गेमिंग पर औसतन दो घंटे अधिक और एआर ऐप पर एक घंटे खर्च करते हैं।

5G के लिए 30% तक अधिक पेमेंट को तैयार5G यूजर्स इसकी स्पीड से संतुष्ट हैं, वहीं लगभग 70% इनोवेटिव सर्विस और नए ऐप की उपलब्धता से असंतुष्ट हैं। यूजर्स का कहना है कि वे डिजिटल सर्विस उपयोग के मामलों से जुड़ी 5G योजनाओं के लिए 20-30% अधिक पेमेंट करने को तैयार हैं। भारत में 10 में से 7 (70%) को 5G स्पीड ज्यादा होने की उम्मीद है। वहीं, 10 में 6 को 4G स्पीड में सुधार की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

पेट्रोल की तुलना में ईवी बेहतर: इलेक्ट्रिक व्हीकल से सालाना 30 हजार रुपए बचेंगे, 1 लाख की गाड़ी 38 महीने हो जाएगी फ्री; यहां समझें इसका पूरा गणित

Admin

1 सितंबर को लॉन्च हो रहे हैं ये दो स्मार्टफोन, एक की कीमत 10 हजार रुपए से भी कम तो दूसरे लगभग रॉयल एनफील्ड जितना महंगा

News Blast

वॉट्सऐप में बदला इंटरफेस:आईफोन यूजर्स को कॉलिंग के दौरान फेसटाइम जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा, लोगों को जोड़ना भी आसान हुआ

News Blast

टिप्पणी दें