May 21, 2024 : 5:10 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

पोर्न के बाद गेमिंग से ठगी का आरोप:राज कुंद्रा पर ऑनलाइन गेमिंग से 3000 करोड़ रुपए ठगने का आरोप, BJP विधायक राम कदम ने कहा- गरीबों को लूटा

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Another Controversy On Raj Kundra: Alleged Gambling Through Online Gaming App, MLA Ram Kadam Said 3 Thousand Crore Rupees Looted From The Poor

मुंबई5 घंटे पहले

सॉफ्ट पोर्न केस में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। BJP विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने कुंद्रा और उनकी कंपनी पर ऑनलाइन गेम ‘GOD’ के जरिए हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कदम ने गैम्बलिंग गेम के जरिए पैसे की उगाही और डिस्ट्रीब्यूशन के नाम पर गरीब लोगों के पैसे हड़पने का आरोप भी लगाया है।

शुक्रवार को राम कदम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि राज कुंद्रा ने इस गेम के प्रचार के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल किया था। कदम ने कहा, ‘राज कुंद्रा ने ऑनलाइन गेम GOD के जरिए धोखाधड़ी की। शिल्पा शेट्टी की प्रतिभा का हम सम्मान करते हैं, लेकिन इस गेम में प्रचार-प्रसार के लिए शिल्पा शेट्टी के चेहरे का इस्तेमाल किया गया।’

3 हजार करोड़ का है यह घोटाला
कदम का कहना है, ‘राज कुंद्रा की वियान इंडस्ट्री के नाम पर कंपनी है, जिसमें वो डायरेक्टर हैं। वियान कंपनी का GOD (Game of Dots) नाम का एक खेल है। इसे एक लीगल ऑनलाइन गेम बताया गया है। वियान कंपनी के लेटर हेड पर शिल्पा शेट्टी की तस्वीर का प्रमोशन के लिए इस्तेमाल होता था। यह बताया गया कि यह खेल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस खेल में इनाम की राशि देने की बात कही गई। देश भर से लोगों को ठगा गया। 2500 से 3000 करोड़ का घोटाला वियान इंडस्ट्री ने किया है।’

एक व्यक्ति से 15 से 30 लाख रुपए लेने का आरोप
राम कदम ने आगे कहा, ‘हमारे संविधान ने किसी को ठगने का अधिकार नहीं दिया। किसी से 30 लाख लिए गए, किसी से 15-20 लाख लिए गए। गेम के डिस्ट्रीब्यूशन की बात कर लोगों को बहकाया गया और उनसे पैसे लूटे गए। लोगों ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली तो कुछ लोगों ने कुछ दिनों तक चलाया। कुछ लोगों को तुरंत पता चल गया कि ये ठगने का काम है। इस तरह गरीबों को ठगने का अधिकार राज कुंद्रा को किसने दिया?’

पैसे मांगने पर पीड़ितों से मारपीट का आरोप
राम कदम ने आगे कहा कि इस मामले के पीड़ित जब पैसे मांगने राज के ऑफिस में पहुंचे तो उनके बाउंसर ने मारपीट की। BJP नेता ने कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ या समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है, राज कुंद्रा द्वारा युवाओं को ठगने के संदर्भ में वो इस मुद्दे को उठा रहे हैं।’

सॉफ्ट पोर्न बनाने और उन्हें प्रसारित करने के आरोप में राज कुंद्रा को IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (कॉमन इंटेंशन), 292 और 293 (अश्लीलता और अभद्रता ) के अलावा इन्फॉर्मेशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं। गुरुवार को अदालत ने उनकी जमानत याचिका भी दायर कर दी थी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

म्हारा गांव-जगमग योजना के तहत 41 गांवों को मिलने लगी 24 घंटे बिजली

News Blast

कोरोेना की वजह से नीट एग्जाम न देने वाले छात्रों की कल होगी परीक्षा, 16 को जारी किए जाएंगे नतीजे

News Blast

समधी पहनते हैं साड़ी, महिलाएं सुनाती हैं गालियां, कभी नहीं देखी होगी ऐसी विदाई

News Blast

टिप्पणी दें