May 18, 2024 : 5:10 PM
Breaking News
बिज़नेस

रिलायंस जियो ने फिर मारी बाजी:मई में जियो ने 35.5 लाख नए ग्राहक जोड़े, लेकिन एयरटेल के 46 लाख और वोडाफोन-आइडिया के 42.8 लाख ग्राहक घटे

  • Hindi News
  • Business
  • Airtel Vodafone Idea Vs Reliance Jio; Mukesh Ambani Company Adds Over 3505 Lakh Mobile Subscribers

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मई 2021 में ग्राहक जोड़ने के मामले में एयरटेल और वोडाफोन को तगड़ा झटका लगा है। एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 46.1 लाख की कमी आई। वोडाफोन आइडिया (VI) के भी 42.8 लाख ग्राहक कम हुए हैं। वहीं जियो ने नए ग्राहक जोड़ने के मामले में बाजी मारी है। जियो ने मई में 35.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। जून 2020 के बाद पहली बार एयरटेल के सब्सक्राइबर घटे हैं।

जियो ने 35.5 लाख नए ग्राहक जोड़े
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अप्रैल में 35.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी ने अप्रैल में 47.65 लाख नए ग्राहक जोड़े थे।

ट्राई के मुताबिक कुल मिलाकर मई में देश में कुल फोन ग्राहकों की संख्या पिछले महीने की तुलना में 0.53% घटी है। फोन ग्राहकों की संख्या मई में 117.7 करोड़ पर पहुंच गई, जो कि अप्रैल में 118.3 करोड़ थी

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सब्सक्राइबर कम हुए

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सब्सक्राइबर कम हुए है। अप्रैल के मुकाबले मई में शहरी क्षेत्रों में सब्सक्रिप्शन 64.5 करोड़ से घटकर 64.1 करोड़ हो गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सब्सक्रिप्शन 53.7 करोड़ से घटकर 53.5 रह गया है।

एयरटेल और VI को झटका
मई में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों में कमी आई है। एयरटेल के मई में 46.13 लाख ग्राहक कम हुए हैं, वहीं एयरटेल ने अप्रैल में 5.17 लाख नए ग्राहक जोड़े थे। मई में वोडाफोन-आइडिया (VI) को 42.8 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है। अप्रैल में 18 लाख ग्राहक कम हुए थे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कोविड-19 के कारण 15 से 24 साल के 22 करोड़ युवाओं के रोजगार पर संकट, सरकार से खास पॉलिसी बनाने का आग्रह

News Blast

Ujjain news: आत्महत्या से पहले लिखा-मुझे माफ करना, मैं अच्छा पापा नहीं बन सका, मैं अब सिर्फ टाइमपास रह गया हूं

News Blast

वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE:हेल्थसेक्टर को 50 हजार करोड़ रुपए का गारंटिड लोन दिया जाएगा, ECLGS स्कीम की सीमा बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपए की

News Blast

टिप्पणी दें